Swami Prasad Maurya Attacks on Opposition: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 'अब्बा जान' और 'चचा जान' को लेकर सियासत अभी जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं. विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) से पहले विरोधी दलों को एक दूसरे पर निशाना साधने का मौका भी मिल गया है. योगी सरकार के एक मंत्री ने भी अब्बा जान और चचा जान को लेकर तीखा हमला बोला है. 


कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हम अपनी योजनाओं के माध्यम से लोगों के बीच जा रहे हैं. जिनके पास कुछ नहीं है वो अब्बा जान और चचा जान का सहारा ले रहे हैं. मौर्य ने आगे कहा कि हमें न अब्बा जान से मतलब है न चचा जान से मतलब है और न ही भाई जान से मतलब है.


बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य बलिया जिले में आयोजित बीजेपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. कार्यक्रम का आयोजन सिकंदरपुर में किया गया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आतंकवादियों को खोजकर एक-एक को ठोकने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार आतंकियों को जेल की सलाखों के पीछे ठेलने का काम कर रही है. अब आतंकवादियों की दाल नहीं गलने वाली है.



ये भी पढ़ें:


स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा के बैंक्वेट हॉल पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, 15 करोड़ की संपत्ति जमींदोज


UP Assembly Election: पिछले विधानसभा चुनाव में हारी सीटों पर बाजी जीतने की कोशिश में बीजेपी