UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.


स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हुए लिखा, ''माननीय राज्यपाल जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं.''


कौन हैं स्वामी प्रसाद मौर्य?


- यूपी सरकार में मंत्री हैं और 5 बार के विधायक हैं


- पिछड़े समाज के बड़े नेता हैं


- 80 के दशक से राजनीति में हैं


- बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं


- 2012 से 2016 तक यूपी विधानसभा के नेता विरोधी दल रहे


- 8 अगस्त 2016 को बीजेपी में शामिल हुए थे


- इनकी बेटी संघमित्रा मौर्या बदायूं से बीजेपी की सांसद हैं


- बीजेपी से पहले लोकदल और बसपा में रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव कहां से लड़ेंगे चुनाव और कब जारी होगी सपा उम्मीदवारों की लिस्ट? नरेश उत्तम पटेल ने दिया जवाब


Haridwar News: मकर संक्रांति पर जा रहे हैं हरिद्वार तो जान लें ये जरूरी खबर, नहीं तो लौटना पड़ जाएगा वापस