कुशीनगर. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. कुशीनगर में किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने केजरीवाल पर हमला बोला. मौर्य ने कहा कि केजरीवाल न कभी किसान रहे हैं और न खेती उन्हें खेतीबाड़ी का अनुभव है. केजरीवाल सिर्फ किसानों के नाम पर ढोल पीट रहे हैं. बता दें कि मौर्य सोमवार को पड़रौना के खिरकिया में झरही नाले पर पुल का शिलान्यास करने पहुंचे थे.
"किसानों के लिए समर्पित है बीजेपी"
मौर्य ने आगे कहा, "बीजेपी किसानों के लिए समर्पित रही है. बीजेपी किसानों के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है. सरकार एमएसपी समय-समय पर घोषित करती रहती है. किसान आज भी बीजेपी के साथ है."
विपक्षियों पर हमला
मौर्य ने किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दलों पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाली कुछ राजीनीतिक पार्टियां, जिनका राजीनीतिक सूपड़ा साफ हो चुका है. वो अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा पूरी करने के लिए इसको हवा दे रहे हैं. इसलिए किसानों ने ऐसे दलों को अपने साथ आने नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: