SP Attacks On BJP Minister: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान झांसी में एक नहर में गंदगी मिलने पर अफसरों को फटकार लगाई और कहा 'पूरा का पूरा पैसा डकार जाना ठीक नहीं.' अब इसी मामले पर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मंत्री जी को निशाने पर ले लिया है.


दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मंत्रिपरिषद में जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह झांसी जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर गरौठा में सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब के खेत में पानी पहुंचे. पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, लेकिन पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात है.'


BJP ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार की डिटेल रिपोर्ट, सहयोगी दलों से ज्यादा BSP से मिला फायदा


सपा ने बोला हमला


अब सपा ने इसी बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि "कमीशनबाज महाभ्रष्टाचारी भाजपा सरकार में मंत्री खुलेआम अधिकारियों से कह रहे, पैसा कमाना बुरी बात नहीं. गरीब तक पानी पहुंचा अथवा नहीं ये देखने गए मंत्री जी को अपनी कमाई की चिंता सताने लगी"



फीडर कैनल निर्माण का निरीक्षण


माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने इस दौरे के संदर्भ में यूपी सरकार के मंत्री ने शनिवार को कहा "आज जनपद झांसी में बढ़वार झील को गुरसहायँ नहर से भरने हेतु फीडर कैनल निर्माण की परियोजना का निरीक्षण किया. इस परियोजना को वर्षा ऋतु आने से पूर्व शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए."


UP News: क्या यूपी में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये संकेत