यूपी में कैबिनेट विस्तार की आहट! अखिलेश के जीजा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, भूपेंद्र चौधरी को मिलेगा ये विभाग?
UP Bypolls 2024 के बाद यूपी सरकार के कैबिनेट में विस्तार हो सकता है. माना जा रहा है कि भूपेंद्र सिंह चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
![यूपी में कैबिनेट विस्तार की आहट! अखिलेश के जीजा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, भूपेंद्र चौधरी को मिलेगा ये विभाग? UP Cabinet vistar before bjp elections bhupendra chaudhary and anujesh yadav may be in big role ann यूपी में कैबिनेट विस्तार की आहट! अखिलेश के जीजा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, भूपेंद्र चौधरी को मिलेगा ये विभाग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/15/8b5c725d6e4ed0e45b112afce7fa6edf1731650530502487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: उत्तर प्रदेश में मौजूदा योगी आदित्यनाथ की सरकार में आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल में फेर बदल देखने को मिल सकता है. 2024 लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद और पिछले दोनों हुए उपचुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद अब भाजपा 2027 की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में अब विधानसभा चुनाव के लिहाज से सरकार से लेकर संगठन तक फेरबदल होने की तैयारी है. 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान जहां दो यूपी के मंत्री सांसद बनकर केंद्र चले गए हैं तो उन जगहों पर भी नए लोगों के शामिल किए जाने की चर्चा है.
सरकार में वापस आएंगे भूपेंद्र चौधरी!
सूत्रों के माने तो भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी आने वाले दिनों में वापस सरकार का हिस्सा हो सकते हैं . प्रदेश अध्यक्ष बनने के पहले भी वह प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं और अब उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद वह दोबारा से मंत्रिमंडल का हिस्सा बन सकते हैं. दावा है कि भूपेंद्र को PWD विभाग मिल सकता है.
भारतीय जनता पार्टी में इस वक्त सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान पार्टी में बूथ अध्यक्षों और बूथ कमेटियों के चुनाव हो रहे हैं. वहीं बूथों के गठन के बाद दिसंबर के पहले हफ्ते में मंडल के चुनाव होंगे और इसके बाद जिला स्तर पर चुनाव होंगे फिर, जिला अध्यक्षों के चुनाव के बाद प्रदेश स्तर पर संगठन में बदलाव होगा .
जानकारों की माने तो भारतीय जनता पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव के लिहाज से संगठन और सरकार में फेरबदल करने की तैयारी में है. इस समय संगठन में तो चुनाव करके नए लोगों को जिम्मेदारियां दी ही जा रही हैं वहीं सरकार में भी कुछ नए चेहरे शामिल करने को लेकर चर्चा है . वहीं कुछ लोगों को सरकार से वापस संगठन में भेजे जाने की चर्चा भी चल रही है.
अनुजेश यादव का बढ़ाया जा सकता है कद
हाल के दिनों में हुए नौ विधानसभा सीटों के उप चुनाव में मैनपुरी की सीट पर समाजवादी पार्टी के गढ़ में काफी सेंधमारी करने वाले अनुदेश प्रताप को भी आने वाले दिनों में भाजपा मजबूत पद देने की तैयारी में है. भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी की गढ़वाली जगह पर नेताओं को अच्छे दायित्व देकर उनको 2027 के लिए मजबूती से लड़ाने की रणनीति में है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)