UP News: योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पहली बार खेल नीति को मंजूरी दी गई है. खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव (Girish Chandra Yadav) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार नई खेल नीति बनी है. इसके तहत खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रावधान किए गए हैं जो प्राइवेट एकेडमी है, जो एसोसिएशन है, उनको भी सरकार की तरफ से सहायता देकर खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रावधान किया गया है.
खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि जैसे गुजरात और हरियाणा में खेल विकास प्राधिकरण का गठन है, वैसे ही उत्तर प्रदेश में खेल विकास प्राधिकरण का गठन होगा. उसमें ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होंगे. खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने आगे कहा कि जरूरत पड़ी तो विदेशों से भी ट्रेनर बुलाकर यहां ट्रेनिंग कराने की व्यवस्था की गई है. इस नीति से उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों को बहुत सुविधा मिलने वाली है. साथ ही खिलाड़ियों के आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा.
ग्रामीण स्तर पर बनाए जाएंगे स्टेडियम
खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव (Girish Chandra Yadav) ने कहा कि यूनिवर्सिटी में गेम के लिए वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर समेत अन्य जगह पर भी मंजूरी मिली है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवा कल्याण विभाग का विकासखंड स्तर पर प्रस्ताव था जहां ग्रामीण स्तर पर स्टेडियम नहीं होंगे वहां स्टेडियम बनाएंगे. उसको पीपीपी मॉडल (PPP Model) पर सहयोग से बनाया जाएगा. अगर जमीन उपलब्ध नहीं होगी, तो जो सरकारी स्कूल होंगे उनकी जमीन पर मिनी स्टेडियम बनाकर खिलाड़ियों को सुविधाएं देंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहली बार खेल नीति को लेकर इतना बड़ा कदम उठाया गया है. जिसके साथ प्रदेश में ही खिलाड़ियों को सारी सुविधाएं मिलेंगी.
यह भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- BJP का 2024 में इतनी सीटों पर हारना तय, यूपी निकाय चुनाव पर कही ये बात