Saharanpur Accident: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में रविवार को एक कार और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता की मौत हो गई और दोनों वाहनों में सवार चार लोग घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि आज राज्य राजमार्ग पर साईधाम मंदिर के निकट सहारनपुर से मुजफ्फरनगर जा रही एक पिकअप गाड़ी और सामने से तेज गति से आ रही मेरठ निवासी भाजपा नेता की कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.


सूरज राय ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही थाना देवबंद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बीजेपी के मेरठ जिला कार्यकारिणी सदस्य गौरव चौहान को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि घायलों में शामिल यश चौहान निवासी पल्लवपुरम व पिकअप सवार सतीश और उसकी पत्नी लखमीरी व चालक नयूम निवासी जिला बारांबकी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.


बता दें कि इससे पहले यूपी के कानपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ था. कानपुर के घाटमपुर इलाके में एक अक्टूबर की देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली के हादसे में 26 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही 26 लोग घायल गुए थे. इस हादसे के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी की गिरफ्तारी पर कानपुर एसपी तेज स्वरूप सिंह ने कहा, "एक अक्टूबर 2022 को भीतरगांव में ट्रैक्टर पलटने की घटना थी जिसमें 26 लोगों की मृत्यु हुई थी. उसमें प्रमुख अभियुक्त ट्रैक्टर चालक फरार था, उसे हिरासत में लिया गया है. चालक ने कबूल किया है कि वह शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहा था." ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर करीब 50 लोग उन्नाव से मुंडन के बाद वापस लौट रहे थे.


AIMIM नेता शौकत अली के बयान पर सपा सांसद ने की कार्रवाई की मांग, कहा- नफरत के लिए भारत में कोई जगह नहीं