UP News: ग्राम पंचायत बेनीगंज देहात के मजरा अल्लीपुर में बेनीगंज कोतवाल पर महिलाओं और किसानों से अभद्रता करने, गाली गलौज करने और धमकाने के आरोपों में किसानों और किसान नेताओं ने चार दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था. इसी मामले को लेकर बेनीगंज में तैनात दरोगा ने कोतवाली में किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष समेत 16 नामजद और 60 से 70 अज्ञात के विरुद्ध महामारी एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है.
गोवंशों को छोड़ने से आक्रोशित थे किसान
दरअसल बेनीगंज के अल्लीपुर में किसानों ने आवारा गोवंशों को गांव के बाहर बैरिकेडिंग में बंद कर रखा था. जिसमें पंचायत टीम व प्रशासन की मदद से 200 गोवंशों में से 70 गोवंशों को नजदीकी ग्राम पंचायत के गौशालाओं में भेजवाया जा रहा था. आरोप था कि बेनीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह चौहान ने बंद आवारा गोवंशों का हाल जानने के बाद शेष बंद गोवंशों को छुड़वा दिया. इसको लेकर गुस्साए किसानों व पुलिस में कुछ नोकझोंक भी हुई. फिर मामले ने काफी तूल पकड़ लिया. तत्पश्चात किसानों ने वहीं मौके पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. चार दिन चले इस धरने को एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लेकर समाप्त करा दिया था.
14 अन्य नामजद व 60 से 70 अज्ञात पर एफआईआर
अब इस मामले में भारतीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव, जिलाध्यक्ष पुनीत मिश्रा समेत 14 अन्य नामजद व 60 से 70 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बेनीगंज में तैनात दरोगा सत्यप्रकाश मिश्रा ने मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि महामारी एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
बेनीगंज कोतवाल पर लगाए आरोप
वहीं जिलाध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने कहा कि कोतवाल द्वारा अभद्रता की गई थी और महिलाओं से भी गाली-गलौज किया गया था. अब किसान नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यह अन्याय किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
UP Election: सपा-आरएलडी गठबंधन ने दो और सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, जानें- किसे मिला टिकट?
UP Election: यूपी चुनाव में किसका साथ देगी भारतीय किसान यूनियन, नरेश टिकैत ने साफ-साफ दिया जवाब