Chandauli News: शादी विवाह में जब तक घर से लड़की की विदाई न हो जाए तब तक आप या हम (समाज के लोग) उसे पूर्ण न समझे बात किसी भी वक्त बिगड़ सकता है. बात यहां तक आ जाती है कि घर से बारात वापस हो जाती है.


यह पूरा मामला पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का है जहां मुगलसराय कोतवाली के हमीदपुर गांव में लड़की का निकाह गांव के ही मेहताब नाम के युवक से तय हुआ था. जिनकी शादी 22 दिसंबर को दिन में शादी होनी थी बारात भी आ गई. बारातियों का स्वागत सत्कार दिया जा रहा था. इसी बीच बारातियों की तरफ से शिकायत की गई कि खाना कम पड़ गया है.


खाना को लेकर हुए बवाल पर अलग-अलग कहानियां


इसी बात को मुद्दा बनाते हुए दोनों पक्षों में जमकर तकरार हुई. इसके बाद बारात वापस चली गई, बाद में जानकारी मिली कि लड़के का निकाह कहीं और कर दिया गया है. खाना को लेकर हुए बवाल पर इलाके में अलग-अलग तरह की चर्चाएं है. कुछ लोगों का कहना है सही में खाना कम पड़ गया था तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बारातियों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई कि खाना कम पड़ गया.


एसपी के यहां हुई मामले की शिकायत 


इसके बाद लड़की के परिजनों ने एसपी से शिकायत की. एसपी के निर्देश पर 25 तारीख को मुगलसराय कोतवाली में पुलिस और दोनों पक्षों के गड़मान्य लोगों की मौजूदगी में सुलह समझौता हुआ. जिसमें लड़की पक्ष द्वारा दिया गया 1,60,000 का दहेज लड़के पक्ष वालों ने वापस किया. समझौता के बाद लड़की पक्ष ने अपना शिकायती पत्र वापस ले लिया और कहा कि हमें कोई एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं करानी है.


(चंदौली से शशांक शेखर पाण्डेय की रिपोर्ट)


अयोध्या में कब तक पूरा होगा राम मंदिर का निर्माण कार्य? नृपेन्द्र मिश्र ने बता दिया सही समय