Chandauli News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली (Chandauli) में सकलडीहा तहसील (Sakaldiha Tehsil) में अधिवक्ताओं का जोरदार हंगामा देखने को मिला है. दरअसल तहसीलदार को लेकर अधिवक्ता और जिला प्रशासन आमने-सामने है. इस तहसील के अधिवक्ताओं की मांग है कि तहसीलदार बंदना मिश्रा का जल्द से जल्द तबादला का जाए नहीं तो हम सभी अधिवक्ता विधिक कार्य का बहिष्कार करेंगे. वहीं आज इसी के चलते अधिवक्ताओं ने तहसील के गेट पर जमकर हंगामा किया. साथ उन्होंने तहसीलदार ऑफिस के सामने जमकर भी खूब नारेबाजी की. इस दौरान तहसील में आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं मामले को बिगड़ता हुए जिलाधिकारी ने एडीएम सकलडीहा तहसील में भेजकर मामला शांत करवाने के आदेश दिए.
तहसीलदार के खिलाफ की नारेबाजी
दरअसल चंदौली के सकलडीहा तहसील में अधिवक्ताओं ने अब तहसीलदार बंदना मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और पिछले कई दिनों से कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया हुआ है. उनके इस फैसले की वजह से तहसील में आने वाले लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उधर अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं होगा तब तक हम लोग कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे. इस बीच आज जमकर तहसील गेट के सामने और तहसीलदार ऑफिस के सामने अधिवक्ताओं ने नारेबाजी भी की.
एसडीएम ने कराया मामला शांत
वहीं अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने एडीएम को सकलडीहा तहसील भेजा और मामले की जांच करने के आदेश दिए है. इसके साथ ही एडीएम सकलडीहा जाकर अधिवक्ताओं से बातचीत की और उनको भरोसा दिलाया की आपके साथ उचित न्याय होगा. एडीएम ने इस दौरान ये भी कहा कि हम सकलडीहा गए थे. वहां हमारी स्वस्थ वातावरण में बातचीत हुई. हमने अधिवक्ताओं की बातों को सुना और उन्हें भरोसा भी दिलाया कि जो भी होगा वो न्याय उचित ही होगा.