Chandauli News: स्कॉर्पियो में छुपाकर ले जा रहे थे गोवंश, पुलिस को देखते ही वाहन छोड़ फरार हुए तस्कर
Chandauli Crime News: उत्तर प्रदेश की चंदौली पुलिस इन दिनों रात के वक्त वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी दौरान शुक्रवार रात को पुलिस के हाथों ऐसी चीज लगी जिससे वह भी हैरान रह गई.
![Chandauli News: स्कॉर्पियो में छुपाकर ले जा रहे थे गोवंश, पुलिस को देखते ही वाहन छोड़ फरार हुए तस्कर UP Chandauli police seized a scorpio vehicle with four cows at railway crossing ann Chandauli News: स्कॉर्पियो में छुपाकर ले जा रहे थे गोवंश, पुलिस को देखते ही वाहन छोड़ फरार हुए तस्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/632e5f618639ffb376239c865fdfecdd1674910962743490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) में स्कॉर्पियों गाड़ी में गाय को बिठाकर ले जाने की तस्वीरें सामने आई हैं. इस एसयूवी में एक नहीं बल्कि चार गोवंशों को ले जाया जा रहा था. रात के वक्त की गई चेकिंग के दौरान पुलिस ने इस वाहन को पकड़ा है. यहां एसपी अंकुर अग्रवाल के आदेश पर गहन चेकिंग चलाई जा रही है जिसका मकसद शराब और गोवंश तस्करों (Cow Smuggling) पर कड़ी नजर रखना है.
चंदौली के सकलडीहा पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कार्पियो से 4 गोवंश बरामद किए है जिन्हें पशु तस्कर क्रूरता पूर्वक बिहार के रास्ते बंगाल ले जाने की फिराक में थे. भोजपुर रेलवे फाटक बंद होने पर वहां एक स्कॉर्पियो खड़ी दिखाई दी. जैसे ही पुलिस वाले गाड़ी के पास पहुंचे, उन्हें देखकर ड्राइवर और क्लीनर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए. उसमें एक गोवंश दिखा. उसे हटाया तो तीन और गोवंश पीछे नजर आए. गाड़ी में गोवंश तस्कर भी सवार थे. यह गाड़ी गुजरात के नंबर प्लेट वाली है जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. बीती रात पुलिस ने पिक-अप वैन से भी 17 गोवंश को छुड़ाया और दो पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया.
अब गोवंशों को भेजा जाएगा गौशाला
पुलिस गोवंशों को गौशाला भेजने की तैयारी कर रही है. इस पूरे मामले में सीओ सकलडीहा राजेश राय ने कहा कि एक स्कॉर्पियो से चार गोवंश मिले हैं. इसके अलावा सैयदराजा पुलिस ने भी एक बड़ी पिकअप से 17 गोवंश पकड़ा है. गोवंश तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. चंदौली यूपी-बिहार सीमा पर है. यहां से बिहार के रास्ते बंगाल गोवंश को ले जाया जाता है और ऊंची कीमत पर बेचा जाता है.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: 'हमें शूद्र समझते हैं...जब समय बदलेगा तो पता चलेगा', BJP पर फिर हमलावर हुए अखिलेश यादव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)