Lok Sabha Election 2024: भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) को कड़ी टक्कर देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. बसपा के संस्थापक कांशीराम का 9 अक्तूबर को परिनिर्वाण दिवस है. कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर चंद्रशेखर यूपी में 3 बड़ी रैलियां कर बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस और जयंती पर हर साल  भव्य कार्यक्रमों का आयोजन बसपा की तरफ से किया जाता है. अब आजाद समाज पार्टी ने भी कांशीराम परिनिर्वाण दिवस को दलित मतदाताओं तक पहुंचने का जरिया बनाया है.


लोकसभा चुनाव से पहले चंद्रशेखर आजाद ने चला दांव


9 अक्तूबर को आजाद समाज पार्टी की पहली रैली पश्चिमी यूपी के बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट पर आयोजित होगी. बता दें कि यूपी में राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल पार्टी से आसपा का गठबंधन है. दलितों, आदिवासी, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, बेरोजगारी-महंगाई के मुद्दों को उठाकर मतदाताओं को लामबंद करेंगे. आजाद समाज पार्टी की दूसरी रैली 22 अक्तूबर को पूर्वांचल के आजमगढ़ में रखी गई है. तीसरी रैली को चंद्रशेखर कानपुर में संबोधित करेंगे. रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को संदेश जारी किया गया है.


कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर यूपी में करेंगे 3 रैलियां


राजनीतिक विश्लेषक चंद्रशेखर की रैली को आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी के दावेदारी से जोड़कर देख रहे हैं. माना जा रहा है कि सुरक्षित सीट नगीना से लोकसभा चुनाव में ताल ठोंक सकते हैं. तीनों रैलियों के जरिए चंद्रशेखर सियासी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे. दलित मतदाताओं का बड़ा समूह आज भी बसपा प्रमुख मायावती के साथ जुड़ा है. माना जा रहा है कि चंद्रशेखकर का निशाना कांशीराम परिनिर्वाण दिवस के बहाने बसपा का वोट बैंक है. आनेवाले दिनों में चंद्रशेखर गरजेंगे बीजेपी सरकार के खिलाफ लेकिन निशाने पर होगा बसपा प्रमुख मायावती का वोट बैंक. 


Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में UP में बसपा के राह पर चलने को तैयार BJP? मायावती की रणनीति को अपनाएगी पार्टी!