Uttar Pradesh BJP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बारे में अत्यधिक निंदनीय और अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उत्तर प्रदेश इकाई ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto Zardari) के खिलाफ यहां शनिवार को प्रदर्शन किया. वहीं, राज्य भर के जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बिलावल का पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के शर्मनाक बयान के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया.
राजधानी लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पार्टी मुख्यालय से अटल चौक तक विरोध मार्च निकालकर बिलावल भुट्टो का पुतला जलाया. पार्टी प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने बताया कि बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं ने उप्र बीजेपी कार्यालय से अटल चौक (राज्य की राजधानी के हजरतगंज क्षेत्र में) तक एक जुलूस निकाला, और बिलावल भुट्टो के खिलाफ नारे लगाए. प्रदेश बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला भी जलाया.
पाकिस्तान की पहचान आतंकवाद की है
हीरो बाजपेयी ने बताया कि भुट्टो पर तंज कसते हुए कहा कि वह (बिलावल भुट्टो) विदेश मंत्री नहीं, बल्कि विद्वेष मंत्री हैं. वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के बारे में दिया गया बयान बेहद आपत्तिजनक है. वह हमारे प्रधानमंत्री के बारे में कही गई बातें और अपना बयान वापस लें और 135 करोड़ लोगों (भारत के) से माफी मांगें. पार्टी मुख्यालय पर हजारों की संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौधरी ने बिलावल भुट्टो के बयान की भर्त्सना की.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बयान उनकी कुंठा और मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है. आज विश्व पटल पर पाकिस्तान की पहचान आतंकवाद को पालने-पोसने और बढ़ावा देने वाले देश की बन गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में आतंकवाद की फैक्ट्री चलती है. बीजेपी नेता ने कहा कि पाकिस्तान के आंतरिक हालात और उसकी बदहाली किसी से छुपी नहीं है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लगातार बिगड़ते आर्थिक हालात, सेना का मनमुटाव दुनिया भर के देशों से पाकिस्तान के खराब रिश्ते और आतंक को संरक्षण की पाकिस्तानी नीति से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने ऐसा गिरा हुआ और अमर्यादित बयान दिया है. उत्तर प्रदेश के जिलों से मिली खबरों के अनुसार कन्नौज, प्रतापगढ़, पीलीभीत, भदोही, बलिया, मेरठ, बुलंदशहर और बदायूं आदि जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रधानमंत्री के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भुट्टो का पुतला फूंका और प्रदर्शन किया.
बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया गया
बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में बिलावल भुट्टो मुर्दाबाद, देश का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान आदि की तख्तियां लिए हुए थे. पीलीभीत शहर के चावला चौराहा पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिला और नगर के कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो के पुतले पर जूतों की माला पहना कर पुतला दहन किया. मेरठ में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयान के खिलाफ भारतीय जनता के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. मेरठ कलेक्ट्रेट पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. बीजेपी के पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी और जिलाध्यक्ष विमल शर्मा ने एक ज्ञापन मेरठ जिलाधिकारी को दिया.
मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विश्वविद्यालय गेट पर एकत्र होकर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका. प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे छात्र नेता विनीत चपराणा ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जो बयान दिया है वो हमारी भावनाओं को आहत करता है.
Lucknow: लखनऊ में बिल्डिंग ढहाने के वक्त हादसा, मलबे में दबीं गाड़ियां, ठेकेदार फरार