UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण (Asim Arun) के नाम से ठगी करने वाले दो ठगों को कन्नौज (Kannauj) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कन्नौज सदर कोतवाली इलाके निवासी शिवम दुबे, सत्यम दुबे ने इटावा निवासी विप्लव चौधरी से नौकरी लगवाने के नाम पर 60 हजार रुपये लिए थे. 


मंत्री असीम अरुण का करीबी बताकर की ठगी


हैरान करने वाली तो यह रही कि आरोपियों ने समाज कल्याण मंत्री का करीबी बताकर ठगी की. इस मामले की जानकारी खुद समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने दी है. मंत्री असीम अरुण ने बताया कि एक व्यक्ति ने उनसे शिकायत की थी कि एक व्यक्ति है जो लोगों को ठग रहा है, उस व्यक्ति ने उनके नाम से पुलिस की डायल 112 टीम में टेली कॉलर में नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लिए हैं.


पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार


इस शिकायत की जांच कराई गई तो मामला सही निकला. मामले में एसपी कन्नौज ने तत्काल मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी को गिरफ्तार करा लिया है. मंत्री असीम अरुण ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में किसी भी प्रकार के भ्रस्टाचार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. सबसे अनुरोध है कोई भी व्यक्ति किसी के नाम से पैसे मांगता है, तो इसकी सूचना तुरंत दें ताकि भ्रस्टाचार को रोका जा सके. ऐसे ठगों से हम न ठगे जाएं इसके लिए बचाव कर सकें.


वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों की कई तस्वीरें बीजेपी के विधायकों को साथ हैं. इतना ही नहीं फेसबुक पर बीजेपी विधायक अर्चना पांडेय का सेवक और एडवोकेट लिख कर दोनों आरोपी लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे थे.


UP Nikay Chunav: क्या है सुप्रीम कोर्ट का 'ट्रिपल टेस्ट फॉर्मूला', जिसपर इलाहाबाद हाई कोर्ट में घिर गई योगी सरकार, जानें क्या हैं नियम?