Samajwadi Party PDA Yatra: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2024 से पहले फिर से साइकिल पर सवार हो गए हैं. अखिलेश यादव यूपी में एक नए समीकरण को बनाने में जुटे हुए हैं. अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी की PDA यात्रा निकाल रहे हैं. इसकी शुरूआत लखनऊ से की है और वह राज्य के कई हिस्सों में जाएंगे. इस यात्रा को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस कॉनफ्रेंस करते हुए कहा "शायद देश में समाजवादियों की इकलौती यात्रा रही होगी जो 5 हजार किलोमीटर चल चुकी और कई हजार किलोमीटर और चलना है."
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि "मुझे उम्मीद है जिस संदेश को लेकर यात्रा निकली है उसमें सफलता मिलेगी. 2024 में समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के सहयोगी ऐतिहासिक सीटें जीतेंगे." वहीं पूर्व सीएम ने कहा "मैं तो दावा कर सकता हूं यात्रा जहां से चलकर जहां समाप्त की है, एक भी काम भारतीय जनता पार्टी का नहीं दिखाई दे रहा है. समाजवादी PDA यात्रा के माध्यम से हम लोगों ने जनता में एक बार फिर संदेश पहुंचाने की कोशिश की है कि ये तमाम वही काम है जो जनता के आज भी काम आ रहे हैं."
इसके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना का जिक्र करते हुए कहा "मैं उम्मीद करता हूं इस समाजवादी PDA यात्रा से जो संदेश देने का काम किया सामाजिक न्याय का, जातीय जनगणना का वो जनता तक पहुंचेगा. सामाजिक और आर्थिक रूप से जो खाई पैदा हुई है उसको बराबर करने का काम समाजवादी विचारधारा से होगा."
सपा की पीडीए यात्रा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा "ये यात्रा आज से शुरू नहीं हुई है, यह आज राजधानी लखनऊ में आई है. मैं आज इसमें शामिल हो रहा हूं, पिछले कई दिनों से समाजवादी साथी लगातार यात्रा कर रहे हैं और 5000 किलोमीटर से ज्यादा चल चुके हैं. इस दौरान पार्टी के विधायक, संगठन के लोग और पार्टी के नेता अपने जिलों में इस यात्रा में शामिल हुए."