प्रयागराज: सीएम योगी ने प्रयागराज को दी 220 बेड के सुपर स्पेशलिटी कोविड हॉस्पिटल की सौगात
कोरोना संक्रमण की महामारी से बचाव के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कोविड अस्पतालों के आधुनिकीकरण में लगे हैं. इस क्रम में उन्होंने सोमवार को प्रयागराज को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात दी.
प्रयागराज. कोरोना की महामारी से बुरी तरह प्रभावित संगम नगरी प्रयागराज को आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज दो बड़ी सौगात दी हैं. सीएम योगी ने सोमवार को प्रयागराज को कोविड के 220 बिस्तरों वाले मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ ही यूपी की पहली कोविड कोबास मशीन का भी तोहफा दिया है. सीएम योगी ने कोविड स्पेशल हॉस्पिटल और कोबास मशीन का उद्धाटन राजधानी लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए किया. इस मौके पर प्रयागराज में भी पूजा अर्चना कर प्रतीकात्मक उद्धाटन किया गया.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
प्रयागराज में कोविड स्पेशल सुपर मल्टी स्पेशलटी हॉस्पिटल को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के एसआरएन कैम्पस में तैयार किया गया है. 220 बेड का यह हॉस्पिटल पांच मंजिला है और सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यहां आने वाले मरीजों को एक ही छत के नीचे आइसोलेशन- ऑपरेशन और डायलिसिस समेत सभी सुविधाएं मिल सकेंगी. इसमे सभी बेड तक आक्सीजन सप्लाई की सुविधा है. यह यूपी की चुनिंदा कोविड स्पेशल हॉस्पिटल में एक है. इसमें कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए एक वार्ड अलग से रिजर्व कर दिया गया है.
कोरोना जांच के आधुनिक मशीन
सीएम योगी ने प्रयागराज को कोविड स्पेशल हॉस्पिटल के साथ ही कोबास- 6800 कोविड टेस्टिंग मशीन की भी सौगात दी है. यह यूपी की सबसे हाईटेक टेस्टिंग मशीन है. प्रयागराज पहला ऐसा शहर है, जहां यह मशीन लगाई गई है. इस मशीन में सिर्फ आधे घंटे में किसी सैम्पल को टेस्ट किया जा सकता है. मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा० एसपी सिंह के मुताबिक इस मशीन से न सिर्फ जांच में कम समय लगता है बल्कि इसमें एक्यूरिसी भी ज़्यादा रहती है. इसके अलावा मशीन के साथ करने वाले मेडिकल स्टाफ में संक्रमण की आशंका भी न के बराबर होती है. मेडिकल कालेज की माइक्रोबायलॉजी डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डा० रीना सचान के मुताबिक हॉस्पिटल और कोबास मशीन के इस्तेमाल से प्रयागराज में कोरोना की महामारी को काबू में किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें.
आजमगढ़: प्रदेश के टॉप टेन अपराधी कुंटू सिंह पर जेल से अधिकारियों को धमकाने का आरोप, केस दर्ज