Chhath Puja 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा- 'जय जय छठी मइया'
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ महापर्व की बधाई देते हुए कहा महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना.
Chhath Puja 2024: आस्था के महापर्व छठ पूजा देशभर में आज बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. इस अवसर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, सामाजिक समरसता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का संदेश देते, सूर्योपासना और लोक-आस्था के महापर्व छठ की प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. भगवान भास्कर और छठी माता की कृपा सभी के ऊपर बनी रहे. जय छठी मइया.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने देश वासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, 'सूर्य देव जी व उनकी बहन छठी मैया जी की उपासना एवं लोक आस्था के पावन पर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इधर, समाजादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने छठ की शुभकामनाएं दी. शिवपाल यादव ने एक्स पर लिखा कि 'आप सभी को सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं'
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
केशव प्रसाद मौर्य ने दी छठ की शुभकामनाएं
उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने छठ महापर्व की सभी को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'सूर्य देव जी व उनकी बहन छठी मैया जी की उपासना एवं लोक आस्था के पावन पर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. भगवान सूर्य देव व छठी मैया आप सभी को स्वस्थ रखें, आरोग्यता प्रदान करें एवं सुख, समृद्धि, संपन्नता का आशीर्वाद दें.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देश वासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी है. प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा कि 'दुखवा मिटाईं छठी मइया, रउवे असरा हमार, सबके पुरावेली मनसा, हमरो सुन लीं पुकार. सूर्यदेव की उपासना, प्रकृति पूजा एवं लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' की हार्दिक शुभकामनाएं. छठी मैया आप सबके जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति का संचार करें. जय छठी मैया.
ये भी पढे़ं: अमेरिका चुनाव में भारत की बेटी सबा हैदर ने भी लहराया जीत का परचम, गाजियाबाद में मनाया गया जश्न