झांसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जालौन और ललितपुर के दौरे के बाद झांसी पहुंचे. सीएम ने झांसी पहुंचकर मंडल की 1700 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो विदेश की जूठन पर पल रहे हैं, वो किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर चला रहे हैं. देश की समृद्धि देखकर उनके पेट में दर्द होता है.


पीएम मोदी ने की बुंदेलखंड की चिंता
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शौर्य और पराक्रम की धरती को नमन करते हुए वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को नमन किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है. यूपी ने कोरोना प्रबंधन में विश्व पटल पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. सीएम ने कहा कि झांसी मंडल में 1100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 600 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ हुआ है. आजादी के बाद की सरकारों ने स्वयं के परिवारों के लिए तो बहुत कुछ किया पर बुंदेलखंड के लिए कुछ नहीं किया. इसकी चिंता केवल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की.


डिफेंस कॉरीडोर को बनाय बुंदेलखंड के विकास का केंद्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ''हम एक्सप्रेस लेन और फोर लेन की कनेक्टिविटी देने का कार्य कर रहे हैं. हमने डिफेंस कॉरीडोर को बुंदेलखंड के विकास का केंद्र बिंदु बनाया है. जब फाइटर विमान यहां बनेंगे और यहां का नौजवान दुश्मन के सीने को छलनी करेगा तो वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को सभी याद करेगा.'' सीएम योगी ने कहा कि ललितपुर में बांध परियोजना का शुभारंभ किया गया है. किसानों के हित के लिए नए-नए कार्य हो रहे हैं. सरकार ने 50 वर्ष पूर्ण करने वाले विद्यालयों के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है.


लोगों को मिलेगा लाभ
सीएम ने कहा कि गायों के संरक्षण का बड़ा कार्य किया जाएगा. ललितपुर में बांध के साथ सोलर प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ किया गया है. बुंदेलखंड को ऊर्जा का केंद्र बनाकर हर घर में समृद्धि और खुशहाली देने का कार्य किया जाएगा. सीएम ने कहा कि आज 1700 करोड़ की योजना का शुभारंभ और लोकार्पण कर रहा हूं. झांसी के मंडल की जनता को इसका लाभ मिलेगा.


ये भी पढ़ें:



त्रिवेंद्र सिंह रावत आज दे सकते हैं सीएम पद से इस्तीफा, शाम चार बजे करेंगे राज्यपाल से मुलाकात