ऐसे वक्त में जब कोरोना की एक साथ दो वैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से मंजूरी दी गई है और अगले कुछ दिनों में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा, देशभर में इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं. उत्तर प्रदेश में भी वैक्सीनेशन को लेकर बड़े स्तर पर काम चल रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैक्सीन की सुरक्षा के साथ सुरक्षित कोल्ड चेन को बरकरार रखा जाएगा. इसके साथ ही, उन्होंने वैक्सीनेशन में किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
जिले के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए मंगलवार को सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह की व्यवस्था चुनाव के दौरान होती है उसी तरह की तैयारी वैक्सीनेशन के लिए भी करनी होगी. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर छह प्रकार के लोगों की तैनाती होगी, जिनमें महिला कार्यकर्ता से लेकर होम गार्ड तक शामिल होंगे.
योगी ने आगे कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. यह कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए है. फिर भी अगर किसी में साइड इफैक्ट्स आता है तो उसकी सारी व्यवस्थाएं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए सीएमओ को हर जानकारी रहनी चाहिए, जो मीडिया ब्रीफिंग कर फौरन उसका स्पष्टीकरण करे. ताकि गलत जानकारी लोगों के बीच ना जाए.
योगी ने कहा कि कुछ लोग वैक्सीन की आड़ में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करेंगे या कुछ लोग अन्य प्रकार से व्यवधान पैदा करने की कोशिश करेंगे. सीएम योगी ने कहा कि वैक्सीनेशन में कोल्ड चेन को बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती होगी.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा तोहफा, अब MBBS और BDS इंटर्न छात्रों को हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपये