लखनऊ. पश्चिम बंगाल में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इस बार मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल टीएमसी और बीजेपी के बीच ही माना जा रहा है. ऐसे में चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीजेपी के कई बड़े नेता चुनाव के सिलसिले में बंगाल में ही डेरा डाले हुए हैं. उधर अब बीजेपी ने स्टार प्रचारक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ को भी मैदान में उतारने का फैसला किया है.


सीएम योगी अगले महीने की शुरुआत में पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. योगी यहां दो मार्च को बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. बता दें की पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और तमाम नेता लगातार पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी ने राज्य में चुनाव जीतने का दावा किया है.





ये भी पढ़ें:



बस्ती में किसानों की महापंचायत आज, बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत होंगे शामिल


प्रयागराज में प्रदर्शन रहे छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, धरना स्थल छावनी में तब्दील