UP News: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की क्या क्या तैयारी हो गई हैं और क्या क्या तैयारी होनी हैं इसी की समीक्षा करने सूबे के दो बड़े अफसर चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी मेरठ पहुंचे थे. कई घंटे की बैठक चली और पूरा प्लान फाइनल कर लिया गया. दोनों अफसरों के मेरठ दौरे को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर मेरठ कमिश्नरी सभागार में यूपी के मुख सचिव मनोज कुमार और यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे. उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के अफसरों के साथ मंथन किया गया. कांवड़ियों के रूट पर क्या खास होगा, क्या इस बार बदला गया है, क्या पिछली बार से बेहतर हो सकता है. इस पर चार राज्यों के अफसरों से सवाल जवाब हुए. सभी ने अपने-अपने अनुभव शेयर किए और फिर फाइनल प्लान लागू कर दिया गया. 22 जनवरी से डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा.
CCTV की निगरानी में होंगे बॉर्डर
इस बैठक में क्य-क्या रहा इस पर मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि चार राज्यों की सीमाओं पर 8 कैंप बनेंगे और इनसे कांवड़ यात्रा की निगरानी की जाएगी. इसी के साथ ही चारों राज्यों के बॉर्डर सीसीटीवी से लैस होंगे और एक दूसरे से इन सीसीटीवी को जोड़ा जाएगा. चारों राज्य के अफसर इन सीसीटीवी और कंट्रोल रूम के सहारे 24 घंटे कांवड़ यात्रा पर पैनी नजर रख सकेंगे।
हेलीकॉप्टर से भी होगी निगरानी
पिछले कई सालों से कांवड़ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जा रही है. इस बार भी ऐसा ही होगा और साथ ही हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग और कांवड़ यात्रा की निगरानी की जाएगी. वहीं समय-समय पर अधिकारी हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करेंगे. हर हलचल पर पैनी नजर रखेंगे और इसी के साथ ही आसमान से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जाएगी. कांवड़ यात्रा पर लखनऊ से भी पैनी नजर होगी.
व्हाट्सएप ग्रुप से भी रहेगी नजर
यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि छोटे और बड़े पुलिस अफसरों के व्हाट्सएप ग्रुप बनेंगे. इन ग्रुप पर इलाकेवार सूचनाएं मांगी जाएंगी. पल-पल की वीडियो और फोटो ग्रुप पर डाले जाएंगे, ताकि ये पता चलता रहे कि कांवड़ यात्रा कैसे चल रही है. कहीं कोई सूचना होगी तो पुलिस के अफसरों को वीडियो और फोटो से पता चल जाएगा कि क्या स्थिति है. इसी के साथ ही बड़ी कांवड़ और डीजे पर खास निगरानी रहेगी. कांवड़ियों से अपील भी की गई है कि वो अपनी पहचान से संबंधित कोई भी पहचान पत्र साथ रखें, जिससे किसी भी स्थिति में परिवार के लोगों से संपर्क किया जा सके.
सिद्धपीठ औघड़नाथ मंदिर में मुख्य सचिव और डीजीपी ने किया जलाभिषेक
कांवड़ यात्रा पर बैठक और मीडिया से रूबरू होने के बाद मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने सिद्धपीठ औघड़नाथ मंदिर में माथा टेका और जलाभिषेक भी किया. भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की कि कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो जाए. यूपी के बड़े अफसर जब भी कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने आते हैं तो औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक भी करते हैं. इस मौके पर कमिश्नर मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे, एडीजी मेरठ जोन डी के ठाकुर, आईजी रेंज नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी विपिन ताडा सहित तमाम अफसर मौजूद रहे.
'अगर हिंदू हिंसक होता तो...', सार्वजनिक मंच से नूपुर शर्मा का कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार