UP News: बस्ती में योजनाओं की हकीकत जानने आ रहे हैं मुख्य सचिव, DM ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
Basti News: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक बुलाई गई. बैठक में जिलाधिकारी ने अहम निर्देश दिए.
Durga Shankar Mishra Basti Visit: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा 9 फरवरी को बस्ती दौरे पर आ रहे हैं. बस्ती दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन मुख्य सचिव के कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है. बुधवार को जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कलेक्टेट सभागार में अधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को अहम निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव कप्तानगंज विकास खंड के बढनी मिश्र गांव में चौपाल लगाएंगे. चौपाल में चयनित लाभार्थियों के बीच सामग्री का वितरण किया जाएगा. साफ-सफाई, स्कूल, आंगनबाडी, तालाब की सजावट, पर्यटन कार्य, पौधारोपण का कार्य, मिट्टी की सड़क को ठीक कराने का काम समय से पूरा करने के बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिए गए.
मुख्य सचिव 9 फरवरी को बस्ती में लगाएंगे चौपाल
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य पर्यटन विकास निगम 1.40 करोड़ की लागत से विकास कार्य कराया रहा है. विकास कार्य का मुख्य सचिव निरीक्षण करेंगे. चौपाल में प्रधानमंत्री आवास, पीएम किसान सम्मान निधि, विश्वकर्मा टूलकिट, स्पोर्ट्स किट, गोल्डन कार्ड, ऋण वितरण, कृषि यंत्र, जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत टैप कनेक्शन के चिह्नित लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा. उन्होंने विभिन्न विभागों को विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित एलईडी वैन, स्वास्थ्य कैम्प, स्वीप जागरूकता, कृषि, आईसीडीएस, श्रीअन्न, एनआरएलएम के स्टाल लगाने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
डीएफओ को वृक्षारोपण की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई. सीएमओ स्वास्थ्य कैंप आयोजन का दायित्व संभालेंगे और नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत सम्मानित भानपुर की स्वास्थ्य, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित कराने की व्यवस्था करायेंगे. जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड वितरण के लिए लाभार्थी का चयन करने का भी निर्देश दिया. अपर पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे. जिलाधिकारी ने आगे बताया कि मुख्य सचिव गांव के प्राइमरी स्कूल, जूनियर हाईस्कूल, एएनएम सेंटर, मत्स्य तालाब, हेल्थ वेलनेस सेंटर, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं पंचायत भवन का निरीक्षण भी कर सकते हैं.