Magh Mela Prayagraj: उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. वहां उन्होंने माघ मेले में जाकर आगे पड़ने वाले स्नान पर्व की तैयारियों का जायजा लिया और अफसरों को जरूरी हिदायत दी. चीफ सेक्रेटरी दुर्गाशंकर मिश्र ने काफी देर तक माघ मेले का भ्रमण किया और की गई तैयारियों को परखा. उन्होंने एक फरवरी को पड़ने वाले मौनी अमावस्या और 5 फरवरी को पड़ने वाले बसंत पंचमी के स्नान पर्व को लेकर खास फोकस किया.
कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो-चीफ सेक्रेटरी
माघ मेले का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अफसरों को साफ तौर पर कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए और उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि मेले में कोविड प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन होना चाहिए.
10 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी दोनो डोज-चीफ सेक्रेटरी
इस मौके पर मीडिया से की गई बातचीत में उन्होंने यूपी में अब तक हुए वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. चीफ सेक्रेटरी के साथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और कई अन्य अधिकारी भी माघ मेला क्षेत्र पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: