UP: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये मुख्य सचिव ने जारी किये दिशा-निर्देश, रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट पर हो प्रारंभिक जांच
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. मुख्य सचिव ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं.
लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुये उत्तर प्रदेश में पूरी सतर्कता रखी जा रखी जा रही है. राज्य के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने संक्रमण को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इसके तहत संक्रमण प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच का निर्देश दिया है. इसके अलावा एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं.
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच हो
निर्देशों के तहत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की एंटीजन जांच कराई जाए. जिन यात्रियों में लक्ष्ण पाये जाये उनके नमूने आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिये प्रयोगशाला भेजा जाए. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जाए. रेलवे से यात्रियों की सूची लेकर उनकी सर्विलांस की कार्यवाही की जाए.
इसके अलावा घर घर दस्तक अभियान के तहत फ्रंट लाइन वर्कर से अन्य राज्यों से लौटे यात्रियों के बारे में जानकारी ली जाए.
मंगलवार को आला अफसरों के साथ हुई मीटिंग
इससे पहले मंगलवार को मुख्य सचिव ने कहा कि, यूपी में भी कई जनपदों में मार्जिनली संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. जिलों में इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल और कमांड सेन्टर पूरी तरह सक्रिय रहें हैं. डीएम, सीएमओ और अन्य संबंधित अधिकारी प्रतिदिन बैठक कर टेस्टिंग, कान्टैक्ट ट्रेसिंग व सर्विलांस की प्रगति की समीक्षा करें. रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की रैंडम और प्रारंभिक जांच की जाए. साथ ही ट्रेनों से अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की सूची रेलवे से प्राप्त कर सर्विलांस करने के निर्देश भी आरके तिवारी ने दिए.
ये भी पढ़ें.