UP Chillupar Assembly Election 2022 Prediction: गोरखपुर की चिल्लूपार विधान सभा सीट (Chillupar Constituency Seat) पर बीजेपी (BJP) की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. क्योंकि वर्ष 2017 के चुनाव में चिल्लूपार विधान सभा सीट (Chillupar Assembly Seat) गोरखपुर की एक मात्र ऐसी सीट थी जहां पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) जीत नहीं हासिल कर सकी थी. चिल्लूपार विधान सभा सीट (Chillupar Constituency Seat) पर बहुजन समाज वादी पार्टी (BSP) के प्रत्याशी और बाहुबली हरिशंकर तिवारी के पुत्र विनय शंकर तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी को हरा दिया था. ऐसे में यूपी विधान सभा चुनाव 2022 (UP Chillupar Assembly Election 2022) में BJP इस सीट को BSP से छीनकर अपने कब्जे में करने की पूरी कोशिश करेगी. बीजेपी क्या इसमें सफल हो सकेगी? बाहुबली हरिशंकर तिवारी की गढ़ कही जाने वाली चिल्लूपार सीट (Chillupar Constituency Seat) पर किसका होगा कब्ज़ा? आइये जानें ज्योतिष क्या कहता है?   


UP Assembly Election 2022- चिल्लूपार (328) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चिल्लूपार विधान सभा सीट (Chillupar Assembly Seat) का पहला अक्षर "चि" मीन राशि के अंतर्गत आता है. इस लिए चिल्लूपार विधान सभा सीट (Chillupar Constituency Seat) मीन राशि के अंतर्गत आएगी. ज्योतिष के अनुसार, मीन राशि वाली चिल्लूपार (328) सीट (Chillupar Assembly Seat) से वृष, मिथुन, कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातक चुनाव लड़े तो इनके लिए यह सीट शुभ होगी.  इसके साथ ही इस राशि के जातक इस क्षेत्र का विकास भी बेहतर तरीके से कर सकेंगे. आइये जानें कि इस राशि के अंतर्गत किस अक्षर से आने वाले नाम के जातक आयेंगे.



  • वृष :, , , , वा, वी, वू, वे, वो इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • मिथुन :का, की, कू, , , , के, को, इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • कर्क :ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • वृश्चिक :तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • कुंभ :गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • मीन :दी, दू, , , , दे, दो, चा, ची इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.


यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में चिल्लूपार विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर


चिल्लूपार विधानसभा सीट (Chillupar Constituency Seat) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थिति है. वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव (UP Chillupar Assembly Election 2017) में चिल्लूपार विधान सभा सीट (Chillupar Constituency Seat) से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार विनय शंकर तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी को 3359 मतों से पराजित किया था. चिल्लूपार विधान सभा क्षेत्र (Chillupar Assembly Seat) में कुल 35.48 प्रतिशत वोट पड़े थे. जानकारी के लिए बतादें कि चिल्लूपार विधानसभा सीट (Chillupar Constituency Seat) बंसगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से कमलेश पासवान लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं.  कमलेश पासवान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार थे. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के सदल प्रसाद  को 153468 मतों से हराया था.


यह भी पढ़ें:-



 


UP Varanasi South Election 2022: वाराणसी दक्षिणी सीट पर 8 बार से BJP का है कब्जा, कौन भेदेगा यह अभेद्य किला? जानें भविष्यवाणी


 


(डिस्क्लेमर: यह लेख किसी वैज्ञानिक सर्वे पर नहीं, बल्कि पूरी तरह से ज्योतिष गणना के आधार पर की गई एक भविष्यवाणी पर आधारित है. एबीपी लाइव ज्योतिष के दावे की पुष्टि नहीं करता. अंतिम नतीजे ही सही नतीजे होंगे और इसके लिए हमें वोटिंग और चुनाव परिणाम का इंतजार करना होगा.)