चित्रकूट जनपद में बांदा डिपो की रोडवेज बस में आठ यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे. बस का परिचालक उन्हें अपनी जानकरी में बिना टिकट यात्रा करा रहा था. चेकिंग के दौरान जब वो पकड़े गए तो बस के चालक और परिचालक ने यात्रियों के साथ मिलकर चेकिंग दल के अधिकारियों के साथ जमकर मारपीट की. चेकिंग दल के अधिकारियों ने कर्वी कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है. मारपीट का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
परिचालक और चालक ने यात्रियों के साथ मिलकर की अधिकारियों की पिटाई
मुख्यालय चेकिंग दल के यातायात अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने आरोप लगाते हुए बताया है कि परिवहन निगम मुख्यालय के निर्देश पर वह अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ चेकिंग दल बनाकर चित्रकूट के बेड़ी पुलिया पर रोडवेज बसों की चेकिंग कर रहे थे. तभी बांदा की तरफ से आ रही बांदा रोडवेज बस डिपो की बस को चेकिंग के लिए हाथ देकर रुकवाया गया. जब बस में भरतकूप से कर्वी के लिए 8 यात्री बिना टिकट के पाए गए. जब उन्होंने परिचालक का ईटीएम मशीन लेकर मार्ग पत्र पर परिचालक के खिलाफ लिखना चाहा तो परिचालक ने उनके हाथ से ईटीएम मशीन खींचते हुए यात्रियों को उकसा कर उनके जांच अधिकारी ATI के साथ मारपीट की है.
चेकिंग दल के अधिकारियों ने की परिचालक और चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इतना ही नहीं उन्होंने मारपीट का वीडियो भी बना लिया. जिसके बाद चेकिंग दल के अधिकारियों ने कर्वी कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी परिचालक और चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके साथ मारपीट की घटना की गई है, इसलिए उन्होंने पुलिस से शिकायत की है. उनके साथ विभाग बाद में विभागीय कार्रवाई करेगा, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है.