UP Chunav 2022: सपा नेता ने बीजेपी को घेरा, कहा- अल्लाह और मल्लाह ना चाहे तो बीजेपी को चुनाव में कोई नहीं बचा सकता
समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने यहां तक कह दिया कि अब बीजेपी की नावँ डुबोनी है मल्लाह ही डुबो सकता है.
![UP Chunav 2022: सपा नेता ने बीजेपी को घेरा, कहा- अल्लाह और मल्लाह ना चाहे तो बीजेपी को चुनाव में कोई नहीं बचा सकता UP Chunav 2022 Only allah and Mallah will Save BJP in UP Election 2022 ann UP Chunav 2022: सपा नेता ने बीजेपी को घेरा, कहा- अल्लाह और मल्लाह ना चाहे तो बीजेपी को चुनाव में कोई नहीं बचा सकता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/eff13da05cbe8e2c56393a353241a904_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: यूपी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है इसलिए नेताओं के बोल चुनावी हो गए हैं. उन्हें ना तो अपने बयान के विवादित होने का डर है और ना ही वह क्या कह रहे हैं इसकी परवाह उन्हें तो बस मतलब है सामने खड़ी भीड़ की तालियों की और उसकी वाहवाही की तभी तो भाजपा की जन विश्वास यात्रा के अगले दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी की गोसाईगंज विधानसभा में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के दौरान ऐसे भाषणों की झड़ी लग गई समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने यहां तक कह दिया कि अब बीजेपी की नावँ डुबोनी है मल्लाह ही डुबो सकता है.
अल्लाह और मल्लाह के अलावा बीजेपी को कोई नहीं बचा सकता
राजपाल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऊपर अल्लाह और नीचे मल्लाह अगर अल्लाह न चाहे और अल्ल्लाह और मल्लाह न चाहे तो बीजेपी को कोई बचा सकता है अब बचेंगे नही. वंही गोसाईगंज के पूर्व विधायक और मौजूदा सपा प्रत्याशी अभय सिंह ने समाजवादी पार्टी में आ रही भीड़ को देखते हुए जिस तरह इनकम टैक्स की रेड डाली जा रही है. वह या नहीं जानते कि जनता बदलाव कर रही है मजदूरों और किसानों का इंतकाम होगा और 2022 में बदलाव होगा दलितों और पिछड़ों का इंतकाम होगा और 2022 में बदलाव होगा.
इसी के साथ अभय सिंह ने गोसाईगंज से भाजपा विधायक रहे इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी के हाईकोर्ट के फैसले को लेकर बड़ा हमला बोला और उन्हें अपराधी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी यह बात अलग है कि इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी से अधिक मुकदमे खुद अभय सिंह के नाम से दर्ज है और जेल में रहने का उनका लंबा इतिहास रहा हैं. यहां यह जानना भी महत्वपूर्ण है कि अपना दल और भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार रहे इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी 29 साल पुराने कॉलेज के जमाने के फर्जी मार्कशीट लगाकर एडमिशन करने को लेकर जेल में है फैजाबाद जिला न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद हाई कोर्ट में भी उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है और विधानसभा से उनकी सदस्यता समाप्त करने को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है.
2022 में बदलाव होगा
वहीं सपा नेता अभय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से आज इनकम टैक्स की रेड डाली जा रही है समाजवादी पार्टी की रैली में भीड़ क्यों आ रही है समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में लोग क्यों आ रहे हैं वह यह नहीं जानते हैं कि जनता बदलाव कर रही है मजदूरों और किसानों का इंतकाम होगा और 2022 में बदलाव होगा दलितों और पिछड़ों का इंतकाम होगा और 2022 में बदलाव होगा. वह तो कोर्ट ने कहा सही है हाई कोर्ट ने उस पर मोहर लगा दी वह गलत काम करने के आदी हैं उनका बेल रिएक्शन आर्डर आपने पढ़ा है कि नहीं 12 पन्ने का उनका जजमेंट है और 72 पन्ने का रिजेक्ट आर्डर है जिसमें उनके पूरे कंटेंट को हाईकोर्ट ने डिस्कस किया है कि किस तरह से फर्जी पता बनाकर उन्होंने फर्जी लाइसेंस बनवाया उसको बस्ती के डीएम ने कैंसिल किया यह भी हाईकोर्ट के जज ने लिखा है की जौनपुर के लूट के मुकदमे में यह फरार रहे यह भी उन्होंने लिखा है सोनभद्र के पीसीओ संचालन की हत्या की गई यह भी हाईकोर्ट ने लिखा है इसमें भी फर्जी पता बता कर उन्होंने जमानत कराई वह तो फर्जीवाड़ा के मास्टर हैं गलत बोलने के झूठ बोलने के फर्जी काम करने के यह तो कोर्ट ने साबित भी कर दिया.
यह भी पढ़ें:
Amrinder Singh on Bikram Majithia: एफआईआर के बाद मजीठिया को मिला कैप्टन का समर्थन, जानिए क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)