UP Assembly Chunav 2022: भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से एक कार्यक्रम में तीन बार एक ही सवाल पूछा गया. लेकिन तीनों बार उन्होंने सवाल के जवाब में कुछ नहीं कहा. उनसे जानने की कोशिश की गई कि तीन कृषि कानून वापस ले लिए गए हैं, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है लेकिन तीनों बार उन्होंने कुछ नहीं बोला. स्वतंत्र देव सिंह आज गाजियाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. पहली बार उनसे सवाल कार में बैठे हुए किया गया. तीन कृषि कानूनों की की वापसी पर उन्होंने हाथ हिलाकर गाड़ी को रवाना करवा दिया. दूसरी बार जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा बस हो गया बेटा और तीसरी बार के सवाल पर 12 सेकेंड तक उनके मुंह से कोई शब्द नहीं निकला.


कृषि कानून की वापसी पर नहीं बोले स्वतंत्र देव सिंह


गाजियाबाद पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्र देव सिंह का जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की धरती पर पहुंचते हैं तो वहां भी भारत माता की जय के उद्घोष लगते हैं. शायद स्वतंत्र देव सिंह कहना कुछ और चाह रहे थे और कह कुछ और गए. बता दें कि बीते दिन राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया. उनके एलान के बाद के बाद अलग-अलग राजनीतिक दलों और नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. विपक्षी पार्टियां सरकार के फैसलो को चुनाव से जोड़कर देख रही हैं, जबकि सत्ता पक्ष का खेमा प्रधानमंत्री नरेंद्र की तारीफ में कसीदे गढ़ रहा है.  


Delhi Schools Reopen: शिक्षा विभाग ने अगले आदेश तक किया दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद, ऑनलाइन क्लासेज रहेंगी जारी


Hanle Valley In Ladakh: भारतीय सेना का दुश्मनों को कड़ा संदेश, 15000 फीट की ऊंचाई पर फहराया 76 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज