UP Nikay Chunav 2022: बागपत में तेज हुई निकाय चुनाव की जंग, घर-घर संपर्क में जुटी आरएलडी तो बीजेपी ने किया ये दावा
UP Civic Election 2022: नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. जहां आरएलडी महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात कर रही है तो वहीं बीजेपी इसे 2024 का सेमीफाइनल मान रही है.
Baghpat News: उत्तर प्रदेश स्थित बागपत में तीन नगर पालिकाएं हैं. खेकड़ा, बड़ौत और बागपत. इनके अलावा छह नगर पंचायत हैं. जिन्हें लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. यहां पर कांग्रेस (Congress), आरएलडी (RLD) और बीजेपी (BJP) समेत तमाम पार्टियों ने पूरा जोर लगाया हुआ है. एक तरफ जहां कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) ने यहां की स्थितियों को लेकर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है तो वहीं आरएलडी गठबंधन महंगाई और बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहा है. बीजेपी इसे 2024 का सेमीफाइनल मान रही है.
यूपी में एक बार फिर से खुद को जिंदा करने की कोशिश में लगी कांग्रेस पार्टी इस बार बागपत की सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष यूनुस चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी सभी नगर पालिका और नगर पंचायत में सभी वार्डो पर चुनाव लड़ेंगी. जनपद के अंदर कमेटी का गठन किया है उसी के द्वारा प्रत्याशी का चयन होगा और सिंबल मिलेगा. हमारे नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी आए थे 15 दिन के अंदर उन्होंने रिपोर्ट तलब की है जो प्रत्याशी चुनाव लड़ना चाहता उसकी जांच पड़ताल कर स्थिति से अवगत कराएं.
घर-घर संपर्क के काम में जुटी आरएलडी
निकाय चुनावों को लेकर आरएलडी भी पीछे नहींं हैं. छपरौली से विधायक डॉ अजय कुमार ने कहा कि अभी प्रत्याशियों का चयन तो बाकी है लेकिन हम सभी जगह पर मजबूती के साथ लड़ेंगे. यहां जो भी संभावित प्रत्याशी है घर-घर जाकर संपर्क कर रहे है और अपनी मतदाता सूचियों का अवलोकन कर रहे हैं. मतदाता कहीं किसी के नाम कटे हो तो वह दिखाने का काम कर रहे हैं. मतदाता सूचियों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. प्रशासन को ज्ञापन देकर दुरुस्त कराने की मांग की थी. सरकार की असफलताओं पर चुनाव लड़ा जाएगा. महंगाई चरम पर है, युवा बेरोजगार है, किसान-मजदूर बदहाल है इन सारे मुद्दों पर चुनाव लड़ जाएगा.
बीजेपी के लिए 2024 का सेमीफाइल
इधर हर चुनाव को गंभीरता से लेने वाली बीजेपी का कहना है कि वो इन चुनावों को 2024 का सेमीफाइनल मान कर लड़ रही है. बीजेपी नेता नीरज कौशिक ने कहा कि हमारी ने पार्टी है सुरक्षा को लेकर इतना काम किया है कि उसी को लेकर जनता के बीच में जा रही है. हमारी सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में बहुत काम हुआ है सब कामों के आधार पर जनता के बीच में जाएंंगे. जहां तक प्रत्याशियों की बात है तो बीजेपी में लाइन लगी हुई है कई प्रत्याशी सामने आ रहे हैं कोई भी नगर पंचायत या नगर पालिका है सभी में लाइन लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- UP Bypolls: बीजेपी में उम्मीदवारों पर मंथन शुरू, जानिए क्या है पार्टी के कैंडिडेट चुनने की प्रक्रिया?