UP News: यूपी के कई जिलों में हुई हिंसा और पथराव की घटना को लेकर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) का बयान सामने आया है. जालौन (Jalaun) पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि माहौल खराब करने वाले अराजकतत्वों पर सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है. जो भी यूपी में माहौल खराब करने का प्रयास करेगा सरकार उससे सख्ती से निपटेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता अमन चैन और कानून व्यवस्था कायम रखना है.
युवाओं को लोन दे रही सरकार
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान जालौन के उरई में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यूपी में उद्योगों को बढ़ावा दे रही है. लघु सूक्ष्म, माध्यम, उधोग के तहत युवाओं को लोन दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 25 लाख तक का लोन युवाओं को दिया जाता है. अब सरकार इसे बढाते हुए एक करोड़ रुपये करने जा रही है. इसके साथ ही उधम सारथी एप के जरिये उधोग इकाई स्थापित करने और लोन प्राप्त करने की सभी जानकारियां दी जा रही हैं.
हिंसा पर क्या बोले?
वहीं कानपुर, प्रयागराज समेत अन्य जिलों में हुई हिंसा और पथराव को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ अराजक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. सरकार उन पर कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही जो भी माहौल खराब करने का प्रयास करेगा सरकार उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अमन चैन कायम और कानून व्यवस्था कायम रखना सरकार की पहली प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें-