Shravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 12 वीं में पढ़ने वाली रश्मि कसौंधन को श्रावस्ती जिले का 1 दिन का जिला अधिकारी बनाया गया. कक्षा 8 में पढ़ने वाली प्राची तिवारी को ADM और कक्षा 7 में पढ़ने वाली रीना को एसडीएम बनाया गया. अधिकारी की कुर्सियों पर बैठने के बाद इन्होंने आम जनता की समस्याएं सुनीं. वहीं उनके चेहरे पर एक अलग की खुशी देखने को मिली.


आपको बता दे कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं मिशन शक्ति अभियान फेस फाइव के तहत आज महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए श्रावस्ती जनपद में राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 12 में पढ़ने वाली रश्मि कसौंधन को एक दिन का जिला अधिकारी बनाया गया. वहीं कक्षा 8 में पढ़ने वाली प्राची तिवारी को ADM और कक्षा 7 में पढ़ने वाली रीना को एसडीएम सदर बनाया गया. 


तीनों अधिकारियों ने जनता दरबार में सुनी समस्याएं
वहीं तीनों अधिकारियों ने मिलकर आज जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया इस मौके पर जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठने के बाद रश्मि कसौंधन के चेहरे पर एक अलग सी खुशी देखने को मिली. उन्होंने कहा कि हम पढ़ लिखकर एक उच्च अधिकारी बनना चाहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करेंगे हमको आज बहुत अच्छा लगा की सरकार के द्वारा हमें एक दिन का डीएम बनाया गया है.


श्रावस्ती डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मिशन शक्ति कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मुख्य रूप से महिलाओं का सशक्तिकरण है, इसके अंतर्गत आज कुछ मेधावी छात्राओं को बुलाया गया था. इसमें रश्मि कसौंधन जो कक्षा 12वीं में हैं वे अपनी कक्षा की टॉपर है, उन्होंने आज एक दिन के लिए जिलाधिकारी के रूप में काम किया. इसका मूल उद्देश्य है कि जो अभी हमारी नई पीढ़ी है, जो अभी स्कूली शिक्षा में बच्चियां हैं, उनको इसके माध्यम से प्रेरणा मिले और शासन प्रशासन के बड़े पदों पर जाने के लिए उनका मनोबल बढ़े. इसके साथ ही हमारे पास दो बच्चियां प्राची तिवारी कक्षा 8 और रीना कक्षा 7 में हैं इन्होंने भी एडीएम और एसडीएम के रूप में आज कार्य किया है.


ये भी पढे़ं: प्रेमी की मौत से आहत होकर प्रेमिका ने समाप्त की अपनी जीवन लीला? जांच में जुटी पुलिस