लखनऊ: देश भर में बच्चों पर कोविड वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो कानपुर के एक-एक अस्पताल में ट्रायल चल रहा है. लेकिन अधिकतर लोग अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं. यहां जो लोग अपने बच्चों को वैक्सीन लगवा भी रहे हैं उनमें अधिकतर खुद डॉक्टर्स हैं. इसी कड़ी में लखनऊ के डॉक्टर दंपत्ति ने भी अपनी दो जुड़वा बेटियों को कोविड की वैक्सीन लगवाई है. इनका कहना है कि उनके वैक्सीन लगवाने से बाकी लोगों में एक संदेश जाएगा और डर दूर होगा.


नहीं हुई समस्या 
लखनऊ निवासी डॉ विपुल शाह और उनकी पत्नी डॉ सुष्मिता दोनों ही चिकित्सक हैं. इनकी साढ़े 9 साल की बेटियां हेमाक्षी और डालिमा चौथी कक्षा में पढ़ती हैं. दोनों बेटियां भी वैक्सीन लगवाकर काफी उत्साहित हैं. डॉ विपुल ने बताया कि बुधवार को वैक्सीन लगवाने के बाद रात में वो लोग कानपुर से लखनऊ आए. अगले दिन यानी आज दोनों बेटियां अपने तय समय पर उठीं और ऑनलाइन क्लासेज अटेंड की. उनकी दिनचर्या अन्य दिनों जैसी है. किसी को कोई समस्या नहीं हुई.


समाज में अच्छा संदेश जाएगा
डॉ विपुल ने बताया कि फेसबुक पर डॉक्टर्स का एक पेज है जिस पर देश भर के करीब 10,000 चिकित्सक जुड़े हुए हैं. उसमें ये फैसला लिया गया कि पहले डॉक्टर अपने बच्चों को वैक्सीन का ट्रायल डोज लगवाएंगे तो समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा. क्योंकि, तीसरी संभावित वेव से लड़ने का यही एक रास्ता है. बेटियों को वैक्सीन की ट्रायल डोज लगाने के बाद कोई परेशानी महसूस नहीं हो रही.


ये भी पढ़ें:  


UP: लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है चाइनीज फूजी सेब, हैरान करने वाली है ये बात