CM योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के विवाद पर मंत्री राजभर की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा विगत दिनों संसद में पेश बजट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण सरकार की प्राथमिकता रही है.
Basti News: बस्ती पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बजट को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की. मंत्री अनिल राजभर ने बजट को युवाओं का हौसला बढ़ाने वाला बजट बताया है. एक तरफ जहां पार्टी के अंदर चल रहे तथाकथित कलह चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक भी आयोजित हुई. उसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर सरकार द्वारा पारित बजट की चर्चा करने बस्ती पहुंचे अनिल राजभर ने सीएम और डिप्टी सीएम के बीच चल रहे विवादों को बेवजह बताया है.
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा विगत दिनों संसद में पेश बजट की जमकर तारीफ की है. राजभर ने 2024-25 के बजट के बारे में कहा कि गरीब कल्याण हमेशा से मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है. युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा जैसे तमाम क्षेत्रों के लिए बजटीय प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा की ओमप्रकाश जी हमारे गठबंधन के साथी है. मिलजुल कर हम लोग आगे बढ़ रहे है.
'युवाओं का हौसला बढ़ाने वाला बजट'
मंत्री ने कहा कि बजट युवाओं का हौसला बढ़ाने वाला है. एमएसएमई सेक्टर को जो ताकत मिली है, मध्यमवर्गीय परिवार इससे उत्साहित होगा. ई-श्रम पोर्टल को सभी पोर्टलों के साथ जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों के जीवन में परिवर्तन का संकल्प दिखाया है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे जो पिछड़े व्यापारी हैं, दलित और पिछड़े समाज का जो युवा है, वह छोटे कारोबार करके अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है. उसके लिए मुद्रा लोन योजना की राशि को डबल किया गया है. यह बहुत बड़ा फैसला है. जिसका हम लोग विशेष अभिनंदन करते हैं.
'सब बेवजह की बात है'
मंत्री अनिल राजभर ने सीएम और डिप्टी सीएम के बीच चल रहे घमासान का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. हमारे यहां डेमोक्रेसी है. हमारे यहां पूरी तरीके से लोकतंत्र है. मीडिया भी खबर बना देता है और आजकल सोशल मीडिया का उसका सदुपयोग भी लोग करते हैं. कुछ लोग दुरुपयोग भी करते है. उन्होंने कहा कि अगर माननीय मुख्यमंत्री जी से लोग मिल रहे है तो कौन सी नई बात है. हमारे डिप्टी सीएम साहब से कोई मिल रहा है तो यह कौन सी खबर है. सब बेवजह की बात है.कहीं पर भी कोई विरोधाभास नहीं है.
ये भी पढ़ें: 'अगर बुलडोजर लाए तो नहर में घुसेड़ देंगे...', अधिकारी को धमकाते BJP विधायक का वीडियो वायरल