UP CM Fellowship: युवाओं को हर महीने 40 हजार रु देगी योगी सरकार, सीएम फैलोशिप प्रोग्राम शुरू, जानें- पूरा प्रोसेस
UP CM Fellowship Program 2023: योगी सरकार ने एस्पिरेशनल सिटी योजना के तहत इस कार्यक्रम की शुरूआत की है. इसके लिए चुने जाने वाले युवाओं को हर महीने 40 हजार रुपये मिलेंगे. जानें इसके बारे में.
![UP CM Fellowship: युवाओं को हर महीने 40 हजार रु देगी योगी सरकार, सीएम फैलोशिप प्रोग्राम शुरू, जानें- पूरा प्रोसेस UP CM Fellowship Program 2023 Apply Online last date eligibility salary up mukhyamantri fellowship yojana Jobs sarkari naukri UP CM Fellowship: युवाओं को हर महीने 40 हजार रु देगी योगी सरकार, सीएम फैलोशिप प्रोग्राम शुरू, जानें- पूरा प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/e40471f8bdf09b78e0611041da3f43281700132558098664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Fellowship Program Apply Online: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को रोजगार देने और प्रदेश से बेरोजगारी खत्म करने के लिए कई कदम उठा रही है. इसी कड़ी में सरकार ने सीएम फैलोशिप कार्यक्रम की शुरूआत की है. जिसके लिए युवाओं को चुना जाएगा. एस्पिरेशनल सिटी योजना के तहत कार्यक्रम के लिए शहरी विकास विभाग ने बीती 4 दिसंबर से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है.
हाल ही में योगी कैबिनेट ने एस्पिरेशनल सिटी प्लान को स्वीकृति दी थी. इसके तहत बीस हजार से एक लाख तक की आबादी वाले 100 छोटे शहरों में रोजगार के नए अवसर पैदा करना और बुनियादी शहरी सुविधाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य ढांचे को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.
यहां लें मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम की पूरी जानकारी
मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के तहत एस्पिरेशनल सिटी स्कीम युवाओं को शहरी विकास, योजना, प्रबंधन और निगरानी में योगदान देने के लिए है. इसके लिए युवाओं का चयन किया जाएगा. युवाओं को शहरी विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://anyurban.upsdc.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. फिर युवाओं की सरकारी क्षेत्र में नौकरी की संभावना भी बढ़ जाएगी.
हर महीने मिलेंगे 40 हजार रुपये
इन आवेदकों में चुने जाने वाले युवाओं को एक टैबलेट और हर महीने 40 हजार रुपये मिलेंगे. इसके अलावा रहने और आने-जाने के लिए भत्ता भी मिलेगा. सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदक के पास स्नातक या इससे ज्यादा डिग्री होनी चाहिए. मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में स्नातक या न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
ये हैं मापदंड
हिंदी और अंग्रेजी बोलने और लिखने में कुशल होना चाहिए. इसमें अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदक को कंप्यूटर और आईटी एप्लिकेशन पर काम करने की क्षमता होनी चाहिए. साथ ही फील्ड में काम करने के इच्छुक होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें-
UP News: अब सरकारी दफ्तरों के नहीं काटने होंगे चक्कर, घर बैठे ऑनलाइन चेक करें जमीन की जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)