UP CM Fellowship Yojana 2022: रिसर्च के छात्रों के लिए हर महीने मिलेगी 40 हजार तक फेलोशिप, ऐसे करें अप्लाई
UP Fellowship Yojana: उत्तर प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से योगी सरकार ने मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना की शुरुआत की है. इस योजना से जुड़ी अहम जानकारियों को विस्तार से जानते हैं.
UP CM Fellowship Yojana 2022: उत्तर प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से योगी सरकार ने (UP CM Fellowship Yojana) मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना की शुरुआत की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में इस योजना को शुरू करने की अपनी मंजूरी दी थी. इस योजना के तहत राज्य के रिसर्च करने वाले विद्यार्थी को फेलोशिप के लिए हर महीने 30 हजार रुपये मिलेंगे. हालांकि इस योजना का लाभ राज्य के सिर्फ 100 रिसर्च विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा. यूपी के रिसर्च विद्यार्थियों को इस योजना का सीधे तौर पर लाभ मिल सकता है. इस योजना से जुड़ी अहम जानकारियों को विस्तार से जानते हैं.
- मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत युवाओं को हर महीने 30 हजार रुपये मिलेंगे.
- इसके अलावा, रिसर्च करने के लिए हर महीने अतिरिक्त 10 हजार रुपये मिलेंगे.
- स्मार्ट टैबलेट खरीदने के लिए एकमुश्त 15 हजार रुपये मिलेंगे.
- चुने गए युवाओं को विकासखंड में ही रहने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
- इस फेलोशिप के तहत चयनित युवाओं को एक साल के लिए रखा जाएगा.
- इस दौरान युवाओं को जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की निगरानी में काम करने का मौका मिलेगा.
जानें- किन क्षेत्रों के युवाओं का हो सकता है चयन
- कृषि, ग्रामीण विकास, पंतायतीराज और संबंधित विभाग
- शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विभाग
- पर्यटन एवं संस्कृति
- डाटा साइंस, बैंकिंग, आईटी, लोक नीति एवं गवर्नेंस
जानें- क्या है चयन प्रक्रिया
- सबसे पहले इस योजने का आधिकारिक वेबसाइट (http://cmfellowship.upsdc.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- आवेदन करते समय कम से कम 500 शब्दों में रिसर्च करने के उद्देश्य का विवरण देना होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
- कमेटी के द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी. सभी प्रोशेस के आवेदन को स्वीकार किया जाएगा. इसके बाद योग्यता के लिए परीक्षा ली जाएगी.
योग्यता पर डालें एक नजर
- आवेदक यूपी का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक 60% अंकों से ग्रेजुएशन पास किया हो.
- उम्मीदवार को कंप्यूटर और आईटी की अच्छी जानकारी हो.
- उम्मीदवार की उम्र 40 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.
जानें- क्या हैं जरूरी दस्तावेज
- डोमिसाइल
- ग्रेजुएशन मार्क्स सर्टिफिकेट
- कंप्यूटर या आईटी से पास किया प्रमाण पत्र
- आईडिया आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आय प्रमाण पत्र,
- जाति प्रमाण पत्र,
- पासपोर्ट साइज फोटो
ये भी पढ़ें-
Ghaziabad News: इंदिरापुरम में मामूली सी बात पर हुई हत्या, पड़ोसी ने किया था धारदार हथियार से हमला