लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना संक्रमण के हालात पर दस राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक की. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि इस चर्चा से एक दूसरे के अनुभव से सीखने को मिला. कई राज्यों में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इनमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है, जहां कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. इस वर्चुअल बैठक के जरिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना के हालात के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने महामारी से बचने के लिये राज्य सरकार की नीति व प्रयासों के बारे में भी बताया.


सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 61,775 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की जा चुकी हैं. इसके अलावा संक्रमित लोगों की पहचान के लिये 70 हज़ार से अधिक टीमें सर्विलांस के काम में लगी है. मुख्यमंत्री ने अनलॉक के दौरान अर्थिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी.


बैठक में सीएम ने बताया कि प्रदेश में अबतक 131763 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 48,998 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि 80,589 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में होम आइसोलेशन के कुल 20,818 केस हैं.


कोरोना मरीजों के लिये अस्पताल


कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये अस्पतालों की जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लेवल- 1 के 1,23,460, लेवल-2 के 15,812 और लेवल-3 के 12,490 बिस्तर हैं. उन्होंने कहा कि इनमे से 4000 से अधिक बेड पर ICU की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा उन्होंने पीएम की समीक्षा बैठक में कहा कि अगस्त अंत तक ICU बेड की संख्या बढ़ाकर 8000 तक करने का प्रयास है.


कोरोना जांच के बारे में सीएम ने कहा कि प्रदेश में 120 सरकारी, 39 प्राइवेट लैब कोविड टेस्ट कर रही हैं. 33 सरकारी लैब में RTPCR टेस्ट की सुविधा है.


उन्होंने बताया कि जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में 115 ट्रुनेट मशीन से कोरोना की जांच हो रही है. प्रदेश में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर टेस्टिंग दर 14,175 है, जबकि देश का औसत 18086 है.


बीते एक महीने में देश में हुए कुल कोविड टेस्ट में प्रदेश का योगदान 16.76 फीसदी है. प्रदेश में अब तक 33.14 लाख टेस्टिंग हो चुकी है. सीएम ने जानकारी दी है कि अगस्त के अंत तक 17 अतिरिक्त लैब में RTPCR टेस्ट की सुविधा शुरू होगी.


सीएम ने प्रदेश के आर्थिक हालात की भी दी जानकारी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि जुलाई 2019 में 10,926 करोड़ का राजस्व आया था जबकि इस साल जुलाई में 10,675 करोड़ का राजस्व आया. उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर पैकेज के अंतर्गत 9,680 करोड़ रुपये के वित्तीय ऋण स्वीकृत कर वितरित किये गये. वहीं, मनरेगा के अंतर्गत 4041.82 करोड़ रुपये मानदेय भुगतान किये गये, जो देश में सर्वाधिक हैं.


सीएम ने बताया कि 2.51 करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड किया. प्रदेश सरकार ने HFNC उपकरणों की खरीद में केंद्र से सहयोग बनाये रखने को कहा है. प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में यूपी, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात और तेलंगाना के मुख्यमंत्री जुड़े.


ये भी पढ़ें.


यूपी: आगरा में तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण, मरीजों की संख्या 2100 के पार