UP News: विदेशी निवेशकों को यूपी लाने की तैयारी, सीएम योगी सहित 20 मंत्री करेंगे विदेश दौरा
Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम इस महीने पूंजी निवेश लाने के लिए 20 अलग-अलग देशों की यात्रा पर निकलेगी. जानें किन-किन देशों के दौरे पर जाएंगे?
![UP News: विदेशी निवेशकों को यूपी लाने की तैयारी, सीएम योगी सहित 20 मंत्री करेंगे विदेश दौरा UP CM Yogi Adityanath 20 ministers will visit abroad Preparation to bring foreign investors ann UP News: विदेशी निवेशकों को यूपी लाने की तैयारी, सीएम योगी सहित 20 मंत्री करेंगे विदेश दौरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/12/a47a8c6a76246b3916a2c4e51cd969b81668252167054561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Government News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उनकी टीम इस महीने पूंजी निवेश लाने के लिए 20 अलग-अलग देशों की यात्रा पर निकलेगी. मुख्यमंत्री उद्योग और कारोबार के बड़े गंतव्य लंदन (London), न्यूयार्क (New York), डैलेस (Dallas), शिकागो (Chicago) और सैनफ्रांसिस्को (San Francisco) का दौरा करेंगे.
इस यात्रा का मकसद विभिन्न देशों में जाकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों और कंपनियों को आमंत्रित करना और यूपी में निवेश के लिए तैयार करना है. यह समिट लखनऊ में अगले साल 10 से 12 फरवरी तक होनी है. इसके जरिए योगी सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश यूपी में लाने का लक्ष्य रखा है.
इसके लिए विदेशों में यूपी की ब्रांडिंग करने के लिये विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय शहरों में निवेशकों के साथ बैठकें होंगी. मुख्यमंत्री के अलावा जाने वाले मंत्री भी अलग अलग दिन विदेशों का दौरा कर कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मिलेंगे और यूपी में निवेश की आपार संभावनाओं के बारे में बताएंगे. इसके लिए हर समूह में दो मंत्री रखे गए हैं.
मुख्यमंत्री गुजरात प्रचार अभियान के बाद निकलेंगे
मुख्यमंत्री इन दिनों विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में लगे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अभी उनके दौरे शुरू होने हैं. उसी हिसाब से उनके जाने के कार्यक्रम तय होंगे. माना जा रहा है कि वह 28 नवंबर तक यात्रा पर निकलेंगे. अमेरिका और ब्रिटेन की यह उनकी पहली यात्रा होगी. इसके अलावा 24 से ज्यादा आईएएस, इन्वेस्ट यूपी के अधिकारी और अन्य भी इस दौरे में शामिल किए जा रहे हैं.
केशव पेरिस तो ब्रजेश पाठक ब्राजील जाएंगे
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य 29 नंवबर से पांच दिसंबर तक नीदरलैंड के आइंड हावन और फ्रांस की राजधानी पेरिस का दौरा करेंगे. उनके साथ आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय रहेंगे. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक मैक्सिको सिटी, रिया द जनेरियो (ब्राजील), और म्नयूस आयर्स (अर्जेंटीना) जाकर निवेशकों से मुलाकात करेंगे. उनके साथ मत्स्य मंत्री संजय निषाद भी रहेंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और पशुधन मंत्री धर्मपाल 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक टोरेंटो, मॉन्ट्रियल, वैंकूवर और लॉस एंजिल्स की यात्रा करेंगे.
मंत्रियों के दौरे 18 नवंबर से बीस दिसंबर तक
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एक से 5 दिसंबर तक दुबई, आबुधाबी में रहेंगे. औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी 7 दिसंबर से 20 दिसंबर तक म्यूनिख, ब्रसेल्स, स्टाकहोम, पोर्टलुइस और जोहान्सबर्ग की यात्रा करेंगे. उनके साथ लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी रहेंगे.
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह 18 से 23 नवंबर तक जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रहेंगे. जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा 16 से 22 दिसंबर तक सिडनी, सिंगापुर और बैंकाक की यात्रा करेंगे. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य 23 नवंबर को इजराइल के प्रमुख शहर तेलअवीव जाएंगे. गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, श्रम मंत्री अनिल राजभर के साथ 15 से 20 दिसंबर तक पोर्टलुइस और जोहान्सबर्ग का दौरा करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)