एक्सप्लोरर

CM योगी ने गोरखपुर के लोगों को दी 3,838 करोड़ रुपये की सौगात, खोराबार टाउनशिप का किया शुभारंभ

Gorakhpur News: गोरखपुर के खोराबार में मंगलवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्‍होंने गोरखपुर के लोगों को 3,838 करोड़ रुपये की सौगात दी.

Uttar Pradesh News: यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को नवरात्रि की सप्‍तमी के दिन गोरखपुर (Gorakhpur) के लोगों को 3,838 करोड़ रुपये की सौगात दी. इस अवसर पर उन्होंने खोराबार टाउनशिप और मडिसिटी की लांचिंग भी की. गोरखपुर के लोगों को अपने संबोधन में उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि वे आवास और जमीन के फेर में किसी के झांसे में नहीं आए. क्योंकि उन्‍होंने अपने आवास के सपने को पूरा करने के लिए जीवनभर की गाढ़ी कमाई किसी के झांसे में आकर गंवाने की जरूरत नहीं है. आपको आवास और जमीन चाहिए, तो इसके लिए जीडीए जाएं. सरकार और जीडीए हर तबके के लोगों के लिए आवास और जमीन उपलब्ध कराएगा.

दरअसल, गोरखपुर के खोराबार में मंगलवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्‍होंने विभिन्न प्रकार के स्‍टालों का अवलोकन करने के साथ 191 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी बांटी. इसके साथ ही उन्‍होंने गोरखपुर के लोगों को 3,838 करोड़ रुपये की सौगात दी. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि आवास और जमीन के लिए जीडीए जाएं और अपना पंजीकरण करा लें. मुख्यमंत्री मंगलवार को जीडीए की बहुप्रतीक्षित खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि  गोरखपुर विकसित हो रहा है. शहर के चारों ओर रिंग रोड बन रहा है. आने वाले समय में और भी नई परियोजनाएं आएंगी.  उन्होंने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. बाहर का दृश्य में गोरखपुर की झलक दिखेगी. इसको लेकर योजना तैयार हो गई है. गोरखपुर एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा. नई योजनाएं आने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

147 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
सीएम योगी ने आगे कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गोरखपुर के लिए भी हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इन उद्योगों के लगने से रोजगार मिलेगा. संस्थानों को ऐसे पाठ्यक्रम तैयार करने चाहिए, जिससे यहां के युवा कुशल हो सके. कुशल युवाओं को अपने घर में रोजगार मिलेगा और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यहीं रोजगार करेंगे और यहीं खर्च करेंगे, जिससे क्षेत्र का और विकास होगा. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए ) की तरफ से शहर में नई आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए खोराबार टाउनशिप और एक परिधि विशेष में उच्च स्तरीय विविधतापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिसिटी का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, जीडीए, अवस्थापना और त्वरित आर्थिक विकास निधि की 3,838 करोड़ रुपए की 147 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया. 109.25 एकड़ की खोराबार टाउनशिप में भूखंड और बहुमंजिला भवन, दोनों ही सुविधाएं लोगों के सामने विकल्प रूप में होगी.

आगे भी आएंगी कई परियोजनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक दौर वह भी था, जब जनता पांच-दस लाख रुपए की सड़क बनने पर खुश होकर उसी को नियति मान लेती थी. आज एक साथ हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरुआत होती है. यह हमारे सामर्थ्य को प्रदर्शित करता है. साथ ही रोजगार की संभावनाओं को भी आगे बढ़ाता है. सभी को वासंतिक नवरात्र और श्रीराम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर एक नए गोरखपुर के रूप में उभर रहा है. यहां एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है. 14 फ्लाइट से संख्या और बढ़ने वाली है. चौड़ी सड़कें, एम्स, खाद कारखाना, फोरलेन, सिक्सलेन, शहर के चारों तरफ रिंग रोड जैसी परियोजनाएं विकास को और आगे ले जाने में सफलता दिलाएंगी. रामगढ़ताल और चिड़ियाघर का तो कहना ही क्या शहर का आकर्षण का केंद्र बने इसके लिए ऐसी कई परियोजनाएं आएंगी.

युवाओं को नहीं जाना पड़ेगा बाहर
सीएम ने कहा कि नए गोरखपुर के लिए अभी और कई कार्यक्रम होंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी गोरखपुर के लिए हजारों करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं. यहां नए होटल्स आ रहे हैं. बड़े अस्पताल बन रहे हैं. नए उद्योग लग रहे हैं. नई टाउनशिप बस रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गोरखपुर क्षेत्र नौजवानों को आधुनिकतम शिक्षा देने का बड़ा केंद्र बन चुका है. यहां चार विश्वविद्यालय हैं. आने वाले दिनों में गोरखपुर की सीमा पर कुशीनगर जिले में कृषि विश्वविद्यालय भी खुल जाएगा. इससे कृषि के क्षेत्र में जीवन संवारने की चाह रखने वाले युवाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. खोराबार क्षेत्र को जलजमाव से मुक्त करने की दिशा में तरकुलानी रेगुलेटर के निर्माण का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि इससे कई गांवों में जलजमाव की दिक्कत दूर हो गई है. जल्द ही रामगढ़ताल से तरकुलानी रेगुलेटर तक नाले की ड्रेजिंग भी हो जाएगी. इससे जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान होगा और खोराबार क्षेत्र के एक भी गांव में जलजमाव नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने शहर में जलनिकासी की समस्या के समाधान के लिए गोड़धोइया नाला परियोजना का भी उल्लेख किया.  जीडीए की खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी की लांचिंग समारोह में वैदिक विधि विधान से भूमि पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौधारोपण भी किया. 

जब हाथ में आ गया माइक तो हड़बड़ा गए सांसद रवि किशन
खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी की लांचिंग और 3,838 करोड़ रुपए की योजनाओं के लोकार्पण के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के पहले सांसद रविकिशन अपने उद्बोधन के लिए पोडियम पर आए. उन्‍होंने जैसे ही माइक थाम कर बोलना शुरू किया तो दाहिनी ओर का एक माइक उनके हाथ में आ गया. इसके बाद वे थोड़ी देर के लिए असमंजस की स्थिति में आ गए. हालांकि, इसके बाद उन्‍होंने माइक को हाथ से पकड़े हुए अपना उद्बोधन दिया. इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि अभूतपूर्व विकास, रोड, रेल, एयर कनेक्टिविटी व बेहतरीन सुविधाओं के चलते आज गोरखपुर में जमीनें काफी महंगी हो गई हैं. ऐसे में मध्यम वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की आवासीय आवश्यकता के अनुरूप सीएम योगी की पहल पर खोराबार टाउनशिप के रूप में नया गोरखपुर बना बसाया जा रहा है. यहां शानदार मेडिसिटी होगी.

खोराबार टाउनशिप में होगी ये सुविधा
सीएम योगी के हाथों लांच खोराबार टाउनशिप कुल 109.25 एकड़ में विकसित होगी. इसमें विभिन्न श्रेणी के 692 भूखंड, बहुमंजिला भवन के लिए ग्रुप हाउसिंग के 7 भूखंड, ईडब्ल्यूएस/ एलआईजी के लिए एक भूखंड की व्यवस्था की गई है. बहुमंजिला भवनों में अलग-अलग श्रेणी के कुल 2080 फ्लैट बनाए जाएंगे. टाउनशिप में व्यावसायिक भूखंड, दुकानों, विद्यालयों, क्रीड़ास्थल व पार्कों को भी विकसित किया जाएगा. 74.25 एकड़ में विकसित होने वाली मेडिसिटी में छोटे नर्सिंग होम से लेकर बड़े अस्पताल तक स्थापित होंगे. मंशा एक परिधि में मरीजों को हर तरह की चिकित्सा सुविधा देने की है. मेडिसिटी में 8 बड़े भूखंड बड़े अस्पतालों/नर्सिंग होम्स के लिए होंगे. इसके अलावा 16 भूखंड मध्यम आकार के नर्सिंग होम्स के लिए, 48 भूखंड छोटे आकार के नर्सिंग होम्स के लिए आवंटित किए जाएंगे. जबकि आयुष चिकित्सा तथा आवासीय क्लिनिक के लिए भी एक-एक भूखंड की व्यवस्था बनाई गई है. मेडिसिटी में होटल, व्यावसायिक, मल्टीलेवल पार्किंग, पुलिस चौकी, फायर स्टेशन हेतु भूखंड व पार्क का भी प्रावधान किया गया है.

यह भी पढ़ें:-

Umesh Pal Kidnapping Case: अतीक अहमद को सजा होने के बाद ब्रजेश पाठक की आई प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

 

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट
क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
IPL 2025 Auction: जब गुजरात की वजह से KKR को हुआ करोड़ों का नुकसान, स्टार्क को गलती से मिल गए थे 24.75 करोड़
जब गुजरात की वजह से KKR को हुआ करोड़ों का नुकसान, स्टार्क को गलती से मिल गए थे 24.75 करोड़
कभी पत्रकार थीं ये दिग्गज हसीना, फिर नौकरी छोड़कर पकड़ी थी फिल्मों की राह, पहचाना ?
कभी पत्रकार थीं ये हसीना, फिर नौकरी छोड़कर पकड़ी फिल्मों की राह, पहचाना?
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Maharashtra Election 2024: आचार संहिता का उल्लंघन, नेताओं की विवादित बयानों पर कार्रवाई कब?Supreme Court on Pollution: प्रदूषण पर Supreme Court की फटकार, अब क्या करेगी दिल्ली सरकार? | AAPJharkhand में योगी ने फिर दोहराया बंटेंगे तो कंटेंगे वाला नारा, Owaisi ने उठाया बड़ा सवाल | BreakingMaharashtra: 'असली गद्दार उद्धव ठाकरे हैं', राज ठाकरे के बयान से गरमाई सियासत! | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट
क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
IPL 2025 Auction: जब गुजरात की वजह से KKR को हुआ करोड़ों का नुकसान, स्टार्क को गलती से मिल गए थे 24.75 करोड़
जब गुजरात की वजह से KKR को हुआ करोड़ों का नुकसान, स्टार्क को गलती से मिल गए थे 24.75 करोड़
कभी पत्रकार थीं ये दिग्गज हसीना, फिर नौकरी छोड़कर पकड़ी थी फिल्मों की राह, पहचाना ?
कभी पत्रकार थीं ये हसीना, फिर नौकरी छोड़कर पकड़ी फिल्मों की राह, पहचाना?
आलस की वजह से हर साल जा रही 32 लाख लोगों की जान, एक्टिव रहने के लिए रोज दस हजार कदम चलना है जरूरी?
आलस की वजह से हर साल जा रही 32 लाख लोगों की जान, जानें क्या कहती है स्टडी
'छोटा पोपट, कांग्रेस करेगा चौपट', बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के लिए क्यों कही ये बात?
'छोटा पोपट, कांग्रेस करेगा चौपट', बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के लिए क्यों कही ये बात?
138 से 10 रुपये पर आ गया ये शेयर, जमकर खरीद रहे लोग, लगा अपर सर्किट
138 से 10 रुपये पर आ गया ये शेयर, जमकर खरीद रहे लोग, लगा अपर सर्किट
जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का आखिरी मौका, आवेदन के लिए बचे हैं बस इतने दिन
जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का आखिरी मौका, आवेदन के लिए बचे हैं बस इतने दिन
Embed widget