Yogi Adityanath Rally: यूपी निकाय चुनाव के दोनों चरण में मिलाकर एक तरफ जहां सीएम योगी ने 55 चुनावी कार्यक्रम सभाएं की तो वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सिर्फ नौ जनपदों में ही कार्यक्रम करने तक सीमित होकर रह गए. एक तरफ जहां सीएम योगी ने सभी 18 मंडल और 17 नगर निगम में चुनावी सभाएं की तो वहीं दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सिर्फ सात नगर निगम में ही अपनी हाजिरी लगा पाए. यह हाल तब है जबकि समाजवादी पार्टी पहले से निकाय चुनाव में बीजेपी से कड़ी चुनौती का सामना कर रही है.


सीएम योगी ने दोनों चरण में मिलाकर जहां 55 चुनावी कार्यक्रम किए तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 58 और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 53 चुनावी कार्यक्रम किए. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कुल 33 चुनावी कार्यक्रम किए. हालांकि इसके अलावा भूपेंद्र सिंह चौधरी लगातार चुनाव को लेकर जगह-जगह बैठकें कर नब्ज टटोलते रहे. सीएम योगी की गोरखपुर में 4, लखनऊ में 3, वाराणसी व अयोध्या दो-दो रैली व सम्मेलन हुए. सीएम योगी पहले चरण के 37 में से 22 जिलों और दूसरे चरण में 38 में से 21 जिले तक पहुंचे.


यूपी निकाय चुनाव में CM योगी का दौरा 


24 अप्रैलः सहारनपुर, शामली और अमरोहा
25 अप्रैलः रायबरेली, उन्नाव व लखनऊ
27 अप्रैलः मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा व लखनऊ
28 अप्रैलः सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर व गोरखपुर
29 अप्रैलः गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर व वाराणसी
1 मईः मुरादाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी व गोरखपुर
2 मईः प्रयागराज, झांसी व लखनऊ
3 मईः बलिया, मऊ, आजमगढ़ व संतकबीर नगर
4 मईः सिद्धार्थनगर, बस्ती, सुल्तानपुर व अयोध्या
5 मईः हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर व गाजियाबाद
7 मईः अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर व बरेली
8 मईः बाराबंकी, मीरजापुर व अयोध्या
9 मईः कानपुर, बांदा व चित्रकूट


अब बात करते हैं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तो पहले चरण के चुनाव में अखिलेश यादव सिर्फ गोरखपुर और लखनऊ में ही प्रचार तक सीमित रहे. वहीं दूसरे चरण में अखिलेश यादव गाजियाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, मेरठ, कानपुर, संत कबीरनगर, औरैया व कन्नौज तक पहुंचे. इसके अलावा सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव की सक्रियता इटावा, मैनपुरी, कानपुर देहात व कानपुर में रही. वहीं डिंपल यादव ने कानपुर में रोड शो किया. निकाय चुनाव में सीएम योगी के कार्यक्रमों के अर्धशतक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कम कार्यक्रमों पर बीजेपी नेता संजय राय ने कहा कि वास्तव में समाजवादी पार्टी के लोगों ने प्लान तो किया. वह निकले भी लेकिन जब उनको जन समर्थन नहीं मिला तो वह मायूस होकर आगे कार्यक्रम नहीं बनाए.


सपा रेस्ट मोड पर रहती है- बीजेपी


बीजेपी नेता संजय राय ने कहा कि जन समर्थन इसलिए नहीं है क्योंकि बीजेपी की केंद्र और यूपी में सरकार है. लगातार दोनों जगह सरकार रिपीट हुई है. लगातार हम सारे चुनाव जीत रहे हैं, उसके बाद भी बीजेपी के लोग, मुख्यमंत्री 1-1 नगर निगम में कार्यक्रम करने जाते हैं. एक-एक जिले में जाते हैं. मुख्यमंत्री ने 50 से अधिक रैलियां, सभाएं की, जबकि पूरी सपा रेस्ट मोड पर रहती है. उन्हें परिश्रम करने की आदत नहीं है. यह लोग विपक्ष में हो कर भी परिश्रम नहीं करते और बीजेपी के लोग सत्ता में रहकर भी दिन रात लगे रहते हैं, परिश्रम करते हैं, जनता के बीच में रहते हैं.


सीएम योगी के अर्धशतक पर सपा नेता की प्रतिक्रिया


यूपी निकाय चुनाव में प्रचार को लेकर सीएम योगी के कार्यक्रमों के अर्धशतक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के महज 9-10 कार्यक्रम होने पर सपा नेता राजपाल कश्यप ने कहा कि वे लगातार लोगों के बीच में है और बीजेपी के झूठ भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं. बीजेपी वाले तो वह लोग हैं जो स्मार्ट सिटी से कचरा तक नहीं हटा पाए. इस बार बीजेपी रूपी कचरा हटाने का काम जनता करेगी. बीजेपी की सक्रियता तो दारू बंटवाने, वोट के लिए पैसा खर्च करने पर है. बीजेपी का काम तो थाने कर रहे, प्रशासन उनका काम कर रहा. मुख्यमंत्री जनता के टैक्स से जो पैसा आया उसे अपनी रैलियों पर खर्च कर रहे हैं, हेलीकाप्टर पर खर्च कर रहे. अगर उन्होंने इतना काम किया है तो दौरा करने की क्या जरूरत. इन्होंने तो शौचालय तक पर अपने बोर्ड लगाए हैं जबकि अखिलेश यादव ने इतने बड़े बड़े पुल और विकास कार्य करा दिया लेकिन उस पर पत्थर नहीं लगाए.


UP Politics: 'शाइस्ता को माफिया बताने पर रो रहे अखिलेश यादव', बीजेपी सांसद का सपा अध्यक्ष पर पलटवार