Yogi Adityanath News: पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की मदद के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे आए हैं. सीएम मोहन यादव के अनुरोध पर सीएम ने एमपी के टीकमगढ़ को पीने के पानी की सप्लाई का आदेश अधिकारियों को दिया है. गुरुवार को सीएम योगी ने जमरार बांध से जलापूर्ति करने का आदेश दिया है. 


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम योगी को पत्र लिखकर टीकमगढ़ में उत्पन्न जल संकट को दूर करने की मांग की थी. जिसका उत्तर देते हुए सीएम योगी ने कहा है कि जामनी बांध वर्ष 1973 में निर्मित हुआ था और भौराट बांध वर्तमान में निर्माणाधीन है. अतः इन दोनों बांधों के कारण जामनी नदी के माध्यम से जाने वाला पानी अवरोध नहीं हुआ है.


यूपी के पानी से बुझेगी प्यास
सीएम योगी ने कहा, वर्तमान में टीकमगढ़ स्थित बरीघाट स्टॉपडैम की जल भंडारण क्षमता मात्र 1 एमसीएम होने के कारण वहां पर संभवत पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हुई है. ऐसे में टीकमगढ़ में जल संकट और व्यापक जनहित में वहां के निवासियों के पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष जून 2024 में जमरार बांध से 0.72 एमसीएम जल टीकमगढ़ शहर के पेयजल के के लिए देने का फैसला किया गया है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. जिसके बाद अब संबंधित अधिकारियों को इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. सीएम योगी के आदेश के तहत जमरार बांध से 0.72 एमसीएम पानी टीकमगढ़ को दिया जाएगा. जिससे यहां लोगों को जलापूर्ति की जा सकेगी. 


गर्मियों में अक्सर पानी की समस्या हो जाती है और इस बार तो जिस तरह से भीषण गर्मी पड़ रही है उसने लोगों का वैसे ही जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में पानी की खपत और बढ़ जाती है, जिसकी वजह से कई राज्यों में जल संकट खड़ा हो जाता है. 


Pulse Price Hike: जनता पर फिर पड़ी महंगाई की मार, दाल की कीमतों में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी, जानें- आपके जिले का हाल