UP News: 'संकट में खड़ी होने वाली सरकार है बीजेपी...', कानपुर में विपक्ष प बरसे सीएम योगी
Kanpur News: कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वोट बैंक की वजह से पिछली सरकारें अनुसूचित वर्ग के महापुरुषों की जयंती नहीं मनाती थीं.
Yogi Adityanath Kanpur Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में बीजेपी के अनुसूचित जाति सम्मेलन को संबोधित किया. कार्यक्रम का आयोजन किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय कॉलेज मैदान में किया गया था. उन्होंने पिछली सरकारों पर अनुसूचित वर्ग के महापुरुषों की उपेक्षा का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछली सरकारें अनुसूचित वर्ग के महापुरुषों की जयंती नहीं मनाती थीं. उनके नाम पर बने स्मारकों, भवनों को हटाने का काम करती थीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर हर मंदिर में अखंड रामायण का पाठ हो रहा है. अखंड रामायण में सरकार खुद भागीदार बन रही है. पिछली सरकारें वोट बैंक के कारण ऐसा करने से डरती थीं. उन्होंने डबल इंजन की बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
'पिछली सरकारों ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया'
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि संकट में खड़ी होने वाली बीजेपी सरकार है. उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले वोट और जाति के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का काम होता था. सपा सरकार के कार्यकाल में कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम बदल दिया गया था. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के नाम पर कॉलेज का नाम था. सपाइयों को बाबा साहेब से इतनी चिढ़ थी कि उन्होंने नाम का शिलापट्ट तक तोड़ दिया.
CM योगी ने 84 परियोजनाओं का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गरीब बेटियों की शादी के लिए सरकार पैसे दे रही है. डबल इंजन की बीजेपी सरकार में बेटियों को हर सुविधा उपलब्ध है. पढ़ाई के लिए बस्ता, किताब और ड्रेस सब कुछ मुफ्त दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार लोगों का विकास करने में भेदभाव नहीं करती. मुफ्त गैस सिलेंडर देने के साथ लोगों को पीने का पानी भी मुहैया कराया जा रहा है. हर घर नल योजना के तहत घरों में पानी मिल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 84 परियोजनाओं का लोकार्पण किया.