लखनऊ, एबीपी गंगा। शीतकालीन सत्र का दूसरे दिन विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। बिजनौर की घटना पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि हमने प्रदेश के अंदर अच्छा माहौल बनाया और सीएए को लेकर विपक्ष ने हिंसा फैलाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि सदन में काली पट्टी बांधकर आना गलत है, ये सदन किसी विशेष पार्टी का नहीं है। सदन में प्रदर्शन करना सदन की अवमानना करने जैसा है।
संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सीएम ने यह भी कहा कि अंबेडकर के नाम पर हमने राजनीति नहीं की और विपक्ष को इस बात का दर्द हो रहा है कि, कश्मीर में विकास कैसे हो रहा है। सीएम ने रामजन्म भूमि का जिक्र करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि पर शांतिपूर्ण फैसला आया और हमने कहीं कोई हिंसा नहीं होने दी।
विधानसभा में सीएम ने कहा कि लोगों को भड़काने की कोशिश हो रही है और सिखों का कत्लेआम कराने वाले हमें ना सिखाएं। न्यायालय की सुरक्षा के मसले पर सीएम ने कहा कि सरकार के पास पूरी कार्ययोजना है, इसे लेकर कार्य जारी है। योगी ने यह भी कहा कि बिजनौर जैसी घटना को सरकार रोकेगी और ऐसी वारदातें स्वीकार्य नहीं है।
अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि विपक्ष के मित्र सच को स्वीकार करना सीखें। सच स्वीकार नहीं करने पर विपक्ष विरोध करता है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश ने पहले गुंडाराज को झेला है। हमने गुंडों-उपद्रवियों को कोई छूट नहीं दी। गुंडागर्दी करने वालों को सही जवाब देंगे। हम गुंडों को किसी तरह की मोहलत नहीं देंगे।
सीएम योगी ने यह भी कहा कि कानून के दायरे में हर कोई अपनी बात रखे, अराजकता पैदा करने वाले अस्वीकार्य होंगे। सीएम ने कहा कि हर बहन-बेटी की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और प्रदेश के हर नागरिक की जिम्मेदारी सरकार की है। सीएम ने यह भी कहा कि उन्होंने सदन में विपक्ष के उतावलेपन का जवाब दिया है।