Bihar Politics: जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज रविवार (28 जनवरी) को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं नीतीश कुमार के फिर से सीएम पद की शपथ लेने के बाद यूपी के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देते हुए डबल इंजन सरकार का जिक्र किया है.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- "नीतीश कुमार को बिहार राज्य के मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि बिहार में बनी डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में सेवा, सुशासन और विकास के उत्कृष्ट मानक स्थापित करेगी."
इसके साथ ही यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर लिखा-"जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आपको बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं" वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा-"जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आपको बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं. निश्चित ही प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में आप और आपका मंत्रीमंडल प्रदेश के विकास और समृद्धि को लगातार आगे बढ़ाते हुए प्रगति की नयी ऊंचाईयों पर पहुंचाएगा!"
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने एक्स पर लिखा-"बिहार के मुख्यमंत्री पद के रूप में पुनः शपथ ग्रहण करने पर नीतीश कुमार को एवं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में नवनियुक्त बिहार मंत्रिमंडल प्रदेश के विकास और समृद्धि को लगातार आगे बढ़ाते हुए प्रगति की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाएगा."
बिहार में नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने कहा "पहले भी हम भाजपा के साथ थे बीच में कहीं गए थे, अब फिर से साथ आ गए, अब सब दिन साथ रहेंगे." इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "मेरे साथ आठ मंत्रियों ने शपथ ली है और बाकी लोगों को भी जल्द ही शपथ दिलाई जाएगी. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री होंगे."