लखनऊ. राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह का गुरुवार सुबह निधन हो गया. 82 वर्षीय सिंह अजित सिंह कोरोना संक्रमित थे. उन्होंने गुरुग्राम के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. अजित सिंह के निधन के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर है. वहीं, कई राजनेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने अजित सिंह के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने उनके निधन के बाद ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


अजीत सिंह जी का निधन दुखद- योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, "पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जुझारू किसान नेता चौधरी अजीत सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें."






अखिलेश ने भी दी श्रद्धांजलि
वहीं, पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अजित सिंह के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा, "किसानों और मजदूरों के मसीहा,पूर्व केंद्रीय मंत्री, आरएलडी प्रमुख चौधरी अजीत सिंह जी का आकस्मिक निधन, अपूरणीय क्षति. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करे. अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि."






वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि लोकप्रिय नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री व किसान हितैषी नेता श्री चौधरी अजीत सिंह जी के निधन की दुखद खबर मिली. चौधरी साहब के निधन से समाज एवं राजनीति को अपूर्णीय क्षति हुई है. जयंत चौधरी व आरएलडी साथियों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर चौधरी साहब को श्रीचरणों में स्थान दें.




मायावती ने भी जताया दुख
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अजित सिंह को श्रद्धांजलि दी है. मायावती ने ट्वीट कर कहा, "राष्ट्रीय लोकदल (आर.एल.डी.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद तथा अपने समाज के लोकप्रिय नेता चैधरी अजित सिंह के निधन की खबर अति-दुःखद. उनके परिवार व उनके समस्त चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे."




ये भी पढ़ें:


Ajit Singh Death: राष्ट्रीय लोकदल के चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का कोरोना से निधन