लखनऊ. महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर भक्त शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं. इस मौके पर मंदिरों को सुंदर तरीके से सजाया गया है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, महाशिवरात्रि पर तमाम नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं भी दी हैं.


यूपी के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर शुभकामनाएं देते हुए एक ट्वीट किया है. योगी ने ट्वीट कर कहा, "भगवान भोलेनाथ की पावन आराधना को समर्पित 'महाशिवरात्रि' के पर्व की सभी भक्तों एवं प्रदेशवासियों को अनंत शुभकामनाएं. देवाधिदेव महादेव की कृपा से सभी प्राणियों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और सद्भाव का वास हो. समस्त जगत का कल्याण हो."





इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी महाशिवरात्रि के अवसर पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दी. अखिलेश ने कहा, "समस्त प्रदेश व देशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. महादेव शिव की साधना का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए."





ये भी पढ़ें:



महाशिवरात्रि 2021: हरिद्वार में कुंभ का पहला शाही स्नान,हर की पौड़ी पर लगा भक्तों का हुजूम


यूपी: महाशिवरात्रि पर मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, भगवान शिव की आराधना के लिए उमड़े श्रद्धालु