Ayodhya Deepotsav 2023 News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतम 9 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में महा-जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आयोजित 'जनसभा' को सम्बोधित किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या के दीपोत्सव में इस बार 21 लाख दीपक जलाए जाएंगे. दीपोत्सव को मेगा इवेंट बनाओ क्योंकि हमारे प्रभु श्री राम आ रहे हैं और उसकी तैयारी दीपोत्सव सहित शुरू कर दो. 


अयोध्या की गरिमा के साथ खिलवाड़ नहीं करने दूंगा- सीएम योगी


इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या दुनिया की सबसे वैभवशाली नगरी बन रही है जो त्रेता युग की याद दिलाती है. जिसने अयोध्या में जन्म नहीं लिया वह अफसोस करता होगा कि अगर अयोध्या में जन्म लिया होता तो कितना भाग्यशाली होता. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी ने कहा कि बहुत से लोग अयोध्या आने को लालायित है लेकिन अयोध्या की गरिमा के साथ मैं किसी को खिलवाड़ नहीं करने दूंगा. अगले 6 महीने में अयोध्या की सड़क राजपथ की तरह दिखाई देंगी इसीलिए इसका नाम भी श्री राम के नाम पर रखा है.


सीएम योगी ने 'मोटर साइकिल यात्रा' का किया शुभारंभ


अयोध्या में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रभु श्री राम के बगैर जीवन अधूरा माना जाता है. अगले वर्ष हमारे प्रभु श्री राम आने वाले हैं. किसी बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रारंभिक कठिनाई और चुनौती तो झेलना ही पड़ता है. हमारे लिए तो यह जनता-जनार्दन ही परिवार है, प्रदेश ही परिवार है. अयोध्या में सीएम योगी ने जिले के सर्वांगीण विकास के क्रम में लगभग 2,000 करोड़ की लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोर्कापण/शिलान्यास भी किया. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आयोजित 'मोटर साइकिल यात्रा' का शुभारंभ भी किया.


UP Politics: '2017 से पहले सरकार में बैठे लोग कराते थे दंगा', बाराबंकी में भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष पर बोला हमला