UP News: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. सड़कों पर बरसात का पानी आ गया है. खेत-खलिहान में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. बीते चौबीस घंटों में बारिश ने 34 जिंदगियां छीन ली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति संवेदना जताई है. उन्होंने 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया. आंकड़ों के मुताबिक, आकाशीय बिजली गिरने से 17, पानी में डूबने से 12 और अतिवृष्टि से 5 लोगों की मौत हो गई.
अलग-अलग जिलों में 34 लोगों की मौत
अलग-अलग जिलों में मौत का आंकड़ा शासन की तरफ से जारी हो गया है. गाजीपुर में दो और मैनपुरी में चार लोगों की मौत हुई. संतकबीरनगर में डूबने से एक और बदायूं में दो लोगों ने जान गंवाई. बरेली में चार और रायबरेली में भी पांच लोगों की मौत हुई. बागपत, इटावा, उन्नाव, आगरा में एक-एक की मौत की पुष्टि हुई है. जालौन, कानपुर देहात, कन्नौज में 2-2 की मौत का आंकड़ा है. बलिया में आकाशीय बिजली ने एक शख्स की जान ले ली. बता दें कि उत्तर प्रदेश में पूरे सप्ताह बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश
मौसम विभाग ने 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करने के साथ 46 जिलों को येलो अलर्ट पर रखा है. बीते दे दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं. नदी नालों का पानी सड़क पर आ गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्देश दिया. उन्होंने बाढ़, जलभराव और राहत कार्यों की समीक्षा करने के साथ राहत आयुक्त कार्यालय को अलर्ट किया. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ और जलभराव की समस्या हल करने का ठोस प्रयास किया जाना चाहिए.