MGUG के नए कुलपति होंगे डॉ सुरिंदर सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की नियुक्ति
Mahayogi Gorakhnath University:: गोरखपुर स्थित MGUG के पहले कुलपति डॉ. अतुल वाजपेयी का कार्यकाल 14 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इससे पहले सीएम योगी ने विश्विद्यालय के नए कुलपति के नाम का ऐलान किया है.
Gorakhpur News Today: डॉ. सुरिंदर सिंह को गोरखपुर स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है. उनका चयन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जरिये किया गया है. इससे पहले डॉ. सुरिंदर सिंह, जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (JSS AHER) मैसूर में कुलपति के पद पर थे. वे विश्विद्यालय में वर्तमान कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 14 नवंबर को पूरा हो रहा है.
जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च में डॉ. सुरिंदर सिंह का कार्यकाल 4 नवंबर को पूरा हो चुका है. इसके अलावा वह भारत सरकार के औषधि महानियंत्रक भी रह चुके हैं. शैक्षणिक क्षेत्र में उन्होंने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. डॉ. सुरिंदर सिंह ने एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल की है.
इन पदों पर दे चुके हैं सेवा
इसी तरह डॉ. सुरिंदर सिंह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बॉयोलॉजिकल में निदेशक, रीजनल ड्रग टेस्टिंग लैब के निदेशक, सेंट्रल ड्रग लैब में अपर निदेशक और सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट में माइक्रोबायोलॉजी के सहायक निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
सरदार पटेल राजकीय मेडिकल कॉलेज बीकानेर में माइक्रोबायोलॉजी के सहायक प्रोफेसर के रुप में भी डॉ. सुरिंदर सिंह अपने सेवाएं दे चुके हैं और एम्स नई दिल्ली में माइक्रोबायोलॉजी के सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के रूप में भी काम कर चुके हैं. उनके नेतृत्व में जेएसएस एएचईआर मैसूर ने देश के 25 टॉप यूनिवर्सिटी में अपना स्थान बनाया है.
MGUG के नए कुलपति की उपलब्धि
डॉ. सुरिंदर सिंह के कार्यकाल में जेएसएस एएचईआर मैसूर ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. उन्होंने जेएसएस एएचईआर मैसूर को पांच सालों में 55 करोड़ रुपये का शोध अनुदान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. डॉ. सुरिंदर सिंह की सेवाओं को देखते हुए ग्लोबल फार्मा इंडस्ट्री के क्षेत्र में लगातार तीन साल विश्व के'मोस्ट इंफ्लुएंशियल पीपल' लोगों में शामिल किया गया था.
डॉ. सुरिंदर सिंह को उनके महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए कई प्रमुख पुरस्कारों से भी नवाजा गया है. फार्मा बायो वर्ल्ड अवार्ड (2011), डॉ. बीसी राय मेमोरियल अवार्ड (2014), इनोवेशन लीडरशिप अवार्ड और 2022 में 'टॉप 20 वाइस चांसलर ऑफ इंडिया' जैसे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सफल आयोजन हो चुका है.
सीएम योगी का जताया आभार
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने डॉ. सुरिंदर सिंह के चयन के लिए कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने डॉ. सुरिंदर सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उनके शानदार अनुभव से विश्विद्यालय नई ऊंचाईयों को छुयेगा.
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय ने प्रथम कुलपति के रुप में मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी के कार्यकाल में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं. उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय ने बीएएमएस, एमबीबीएस समेत रोजगारपरक अनेक पाठ्यक्रमों की शुरुआत की. इसी तरह विश्विद्यालय ने उनके कार्यकाल में करीब तीन दर्जन विश्व प्रसिद्ध संस्थाओं से एमओयू साइन किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'पूरा न्याय चाहिए', UPPSC के फैसले से छात्र नाखुश, आंदोलन जारी रखने का ऐलान