'गर्व है कि हम हिंदू हैं...शहजादे को कैसे समझ आएगी', राहुल गांधी के बयान पर बोले सीएम योगी
CM Yogi on Rahul Gandhi Statement: सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं, बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है. आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है.
UP News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश में हिंसा, नफरत तथा डर फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि ‘‘ये लोग हिंदू नहीं हैं क्योंकि 24 घंटे की हिंसा की बात करते हैं. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया. वहीं अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है. गर्व है कि हम हिंदू हैं! मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहने वाली जमात के 'शहजादे' को यह बात भला कैसे समझ आएगी? आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है."
हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 1, 2024
गर्व है कि हम हिंदू हैं!
मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहने वाली जमात के 'शहजादे' को यह बात भला कैसे समझ आएगी?
आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी… pic.twitter.com/afktbxel9c
वहीं सदन में सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोंकझोंक के बीच राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जो अपने आप को हिंदू कहते हैं कि वो 24 घंटे हिंसा की बात करते हैं। आप (भाजपा) हिंदू नहीं हैं.’’ इस पर प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ठीक नहीं है.
इसके साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते. उन्होंने(राहुल गांधी) स्पष्ट बोला है, उन्होंने भाजपा के बारे में बोला है, भाजपा के नेताओं के बारे में बोला है."
एजेंसी इनपुट के साथ
'फिलिस्तीन तो पीड़ित है...', सपा सांसद रुचि वीरा ने ओवैसी और चंद्रशेखर के बयान का किया समर्थन