UP Assembly Session: विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, बोले- माफिया जहां-जहां जाएगा पीछे-पीछे बुलडोजर आएगा
UP Assembly Monsoon Session:विधानसभा सत्र का तीसरा दिन हंगामेदार रहा. सीएम योगी ने कहा माफिया जहां-जहां जाएगा पीछे-पीछे बुलडोजर आएगा.
UP Assembly Session: विधानसभा सत्र का तीसरा दिन काफी हंगामेदार रहा. सत्र के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं ने कोरोना, रोजगार, किसान, महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा तो सीएम योगी ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया. अपने संबोधन में सीएम ने विपक्ष के सवालों का जवाब आंकड़ों से दिया. इसके अलावा भी सीएम ने तालिबान समेत कई मुद्दों पर विपक्षी नेताओं को आड़े हाथों लिया. सदन में कानपुर के बिकरू एनकाउंटर कांड की रिपोर्ट भी पटल पर रखी गई. इसके साथ ही विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
विपक्ष पर बरसे सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा माफिया जहां-जहां जाएगा पीछे-पीछे बुलडोजर आएगा. उन्होंने कहा कि माफियाओं के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर गरीबों के आवास बनेंगे. तालिबान के मुद्दे पर भी सीएम ने विपक्ष को घेरा. सीएम योगी ने कहा कुछ लोग तालिबान का समर्थन कर रहे हैं. तालिबान महिलाओं, बच्चों साथ क्या क्रूरता कर रहा है सबको पता है. उन्होंने कहा की ऐसे तालिबान समर्थकों के चेहरे एक्सपोज किए जाने चाहिए.
सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी दंगों, भ्रष्टाचार में नंबर एक पर था. यहां जातीय, साम्रदायिक दंगे होते थे. अर्थव्यवस्था में नंबर 6 था. लेकिन, आज इज ऑफ डूइंग में नंबर 2 पर है. सीएम ने कहा कि कुछ लोगों ने अपने नाम पर स्मारक बनाए, खुद को महिमामंडित किया. हमने महापुरुषों के स्मारक बनवाए. पहले राम, कृष्ण, शंकर जिनके लिए साम्रदायिक दृष्टि थे, आज जब लगता है कि समाज माफ नहीं करने वाला तो दंडवत होकर कहते हैं हम भी राम, कृष्ण, शंकर के भक्त हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पर्यटन में यूपी नंबर वन पर है, जब हम आए थे तो 4-5 नंबर पर था. सीएम ने कहा कि किसी को फ्री में चावल, गेहूं और अन्य सुविधाएं मिल रही हैं तो नेता प्रतिपक्ष को बुरा लग रहा. इनको तब भी बुरा लगा था जब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादियां हुई. सीएम ने कहा की ये बेरोजगारी की बात करते हैं. 2016-17 में बेरोजगारी दर 17.5 फीसदी से अधिक थी जो अब 5 फीसदी से कम है.
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने सरकार को घेरा
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि इस सरकार में गरीब और गरीब होता गया. अमीर और अमीर होता गया. लखनऊ में जहां नजर उठाकर देखो अखिलेश यादव के किए काम नजर आते हैं. राम गोविंद ने कहा कि हम लोगों ने आदिकाल से गो माता की सेवा की है. ये लोग गौ माता के नकली वारिस हो गए हैं. आज जो भी किसान बो रहा है उसको कुछ मिलता नहीं है, सब गाय खा जाती है. अगर प्रदेश का भ्रमण करेंगे तो हर कुछ दूरी पर 250-300 गाय सड़क पर घूमती हुई मिल जाएंगी. प्रदेश भर में गोशालाओं की बुरी स्थिति है, गोवंश भूखे प्यासे मर रहे हैं. कोरोना की सेकेंड वेव में पूरा प्रदेश श्मशान बन गया. ऐसे समय में मुख्यमंत्री और बाकि मंत्री बंगाल में जाकर प्रचार कर रहे थे. जब तक लौट के आए तब तक आधी जनसंख्या मर गई. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम का भाषण तथ्यों से परे था.
बीजेपी सरकार में हुआ किसानों का उत्पीड़न
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र ने कहा कि खोखले दावों, हवाई वादों के अलावा बजट में कुछ नहीं है. 4 साल में रोजगार का ये हाल की दर-दर भटक रहा है नौजवान. युवाओं को मिली तो सिर्फ लाठी. कहते हैं साढ़े 4 लाख रोजगार दिए लेकिन हिसाब नहीं दे पाते. नारी शक्ति की बात करते हैं लेकिन बजट में इसके लिए व्यवस्था नहीं है. घर पर चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया है. किसानों का सबसे अधिक उत्पीड़न इस सरकार में हुआ है. डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान पर हैं.
जैसा बोएंगे वैसा काटेंगे
बीएसपी विधानमंडल दल के नेता शाह आलम ने कहा इस बजट को लाने की कोई जरूरत ही नहीं थी. जो भारी भरकम बजट पहले लाए थे वही नहीं खर्च कर पाए. कोरोन काल में लोग ऑक्सीजन की कमी से मरे. जगह-जगह अस्पताल गुहार लगाते थे कि बस कुछ देर की ऑक्सीजन बची है लेकिन ये कुछ नहीं कर पाए. इतनी बेरोजगारी कभी नहीं रही. शाह आलम ने सपा पर भी साधा निशाना. उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क बहन मायावती की देन है, सपा ने नाम बदला. अब कहते इस सरकार में नाम बदला गया. अरे जैसा बोएंगे वैसा काटेंगे.
ओम प्रकाश राजभर ने सरकार को घेरा
ओम प्रकाश राजभर ने सदन में कहा कि यूपी में बहुत विकास हुआ है. महंगाई, गैस, डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ने में यूपी वन नंबर पर है. चीर हरण के विकास में एक नंबर पर यूपी है. बजट को चुनावी रंग में रंगा है. इन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 8 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं दी, इसका प्रावधान अनुपूरक में नहीं किया. ये लोगों को छलने, गुमराह करने का बजट है.
ये भी पढ़ें: